
यूनिक समय, नई दिल्ली। टेस्ला और स्पेसएक्स के सीईओ एलन मस्क ने भारत को लेकर एक अहम बयान दिया है। उन्होंने शनिवार को एक्स पर जानकारी दी कि वे साल के अंत तक भारत दौरे की योजना बना रहे हैं। इस घोषणा से एक दिन पहले उनकी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से फोन पर बातचीत हुई थी, जिसे मस्क ने “सम्मान की बात” बताया।
एलन मस्क ने पोस्ट में कहा, “प्रधानमंत्री मोदी से बातचीत करना मेरे लिए सम्मानजनक अनुभव था। मैं इस वर्ष के आखिर में भारत यात्रा को लेकर उत्साहित हूं।”
दोनों के बीच यह बातचीत मुख्य रूप से तकनीकी नवाचार, अंतरिक्ष अनुसंधान और द्विपक्षीय सहयोग जैसे अहम मुद्दों पर केंद्रित रही। प्रधानमंत्री मोदी ने भी इस बातचीत की पुष्टि करते हुए कहा कि उन्होंने एलन मस्क के साथ कई महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा की है।
मोदी ने अपने सोशल मीडिया पोस्ट में लिखा, “हमने टेक्नोलॉजी और इनोवेशन के क्षेत्र में सहयोग की संभावनाओं पर चर्चा की। भारत इस दिशा में अमेरिका के साथ साझेदारी को और मजबूत करने के लिए प्रतिबद्ध है।”
गौरतलब है कि फरवरी 2025 में प्रधानमंत्री मोदी अमेरिका के दौरे पर गए थे, जहां उन्होंने एलन मस्क से मुलाकात की थी। यह मुलाकात अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से उनकी मीटिंग से पहले हुई थी, जिसे लेकर अंतरराष्ट्रीय मीडिया में खासा चर्चा रही। इस दौरान पीएम मोदी मस्क के बच्चों से भी बातचीत करते नजर आए थे।
टेस्ला और स्पेसएक्स के सीईओ एलन मस्क के संभावित भारत दौरे को लेकर कयास लगाए जा रहे हैं कि वह यहां टेस्ला के निवेश, स्पेसएक्स के संभावित प्रोजेक्ट्स और अन्य तकनीकी सहयोग पर चर्चा कर सकते हैं।
Leave a Reply