थाईलैंड: बैंकॉक के बाजार में दिनदहाड़े हुई अंधाधुंध फायरिंग, हादसे में 6 लोगों की मौत

बैंकॉक के बाजार में फायरिंग

यूनिक समय, नई दिल्ली। थाईलैंड की राजधानी बैंकॉक आज गोलियों की तड़तड़ाहट से गूंज उठी। बता दें की एक व्यक्ति ने एक व्यस्त बाजार में अचानक गोलीबारी शुरू कर दी। इस चौंकाने वाली घटना में हमलावर सहित छह लोगों की जान चली गई। मृतकों में चार सुरक्षा गार्ड भी शामिल हैं।

पुलिस के अनुसार, यह दर्दनाक घटना आज सुबह हुई। बैंकॉक के अनाज और स्थानीय खाद्य पदार्थों के लिए काफी मशहूर ‘ओर टो को’ बाजार में लोगों पर गोली चलाने के बाद, हमलावर ने खुद को गोली मार ली और मौके पर ही उसकी मौत हो गई। बैंकॉक के डीसीपी चारिन गोपट्टा ने पुष्टि की है कि गोलीबारी में आरोपी समेत छह लोग मारे गए।

गोलीबारी की सूचना मिलते ही पुलिस तुरंत घटनास्थल पर पहुंची। इस भीषण हादसे के पीछे की वजह अभी तक साफ नहीं हो पाई है, और पुलिस मामले की गहन जांच कर रही है।

ये भी पढ़ें:- श्रीनगर में सुरक्षाबलों की बड़ी सफलता, ‘ऑपरेशन महादेव’ के तहत 3 पहलगाम आतंकी ढेर 

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*