ठाकुर बांकेबिहारी हादसा: लोग बयान दर्ज कराने पहुंचे टीएफसी केंद्र

वृंदावन में ठाकुर बांके बिहारी मंदिर में हुए हादसे के मामले प्रदेश सरकार द्वारा गठित जांच कमेटी ने जांच और तेज कर दी है। तीसरे दिन गुरूवार को वृंदावन के टीएफसी केंद्र पर जांच कमेटी के अध्यक्ष पूर्व डीजीपी सुलखान सिंह और अलीगढ़ मंडलायुक्त गौरव दयाल ने लोगों के बयान दर्ज किये ।

सुझाव देने वालों में साधु संत, सेवायत गोस्वामी के अलावा क्षेत्र के गणमान्य लोग प्रमुख रूप से मौजूद रहे। बयान दर्ज कराने के लिए काफी संख्या में लोग वहां आये है। लोगों ने जांच कमेटी को बताया कि कॉरिडोर बनने से काफी सुविधा होगी। दुर्धटना के बारे में काफी लोगों ने प्रशासनिक अधिकारियो को जिम्मेवार ठहराया। कई लोगों ने सुझाव दिया कि मंदिर की मंगला आरती का समय रात्रि एक बजे से सुबह पांच बजे तक किया जाना चाहिए। लोकतंत्र में वीआईपी कल्चर नहीं होना चाहिए।

लोगों ने हादसे के बारे में बताया और अपने सुझाव भी दिये। बयान देने आए लोगो ने जांच कमेटी को हादसे के दिन की स्थिति के बारे में बताते हुए सुझाव दिए कि श्रद्धालुओं को किस प्रकार ठीक से दर्शन हो सकें और भीड़ में परेशानी भी न हो। जांच कमेटी ने एक-एक कर लोगों को कक्ष में बुलाया और उनको सुना।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*