प्रमुख संवाददाता
यूनिक समय, वृन्दावन। ठाकुर बांकेबिहारी मंदिर कॉरिडोर बनने की संभावनाओं के बीच पूर्व प्रमुख सचिव अवनीश अवस्थी तथा प्रदेश के प्रमुख सचिव पर्यटन मुकेश मेश्राम द्वारा यहां के अधिकारियों के साथ बैठक ने हर किसी की धड़कनें बढ़ा दी है।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर पर आए इन दोनों अधिकारियों ने पर्यटक सुविधा केंद्र (टीएफसी) में जिले के आला अधिकारियों के साथ बैठक की।
बैठक में उत्तर प्रदेश ब्रज तीर्थ विकास परिषद के उपाध्यक्ष शैलजाकांत मिश्रा, डीएम नवनीत चहल, एसएसपी अभिषेक यादव, नगर आयुक्त अनुनय झा, एडीएम वित्त योगानन्द पांडेय, उप्र ब्रज तीर्थ विकास परिषद के उप मुख्य कार्यपालक अधिकारी पंकज वर्मा, नगर मजिस्ट्रेट एवं नोएडा से आये आर्किटेक्ट सहित विप्रा अधिकारी मौजूद थे। पूर्व अपर मुख्य सचिव अवनीश अवस्थी और प्रदेश के प्रमुख सचिव (पर्यटन) मुकेश मेश्राम ने अधिकारियों के साथ गहन मंथन किया।
बैठक का केंद्रबिंदु केवल यह रहा कि शासन-प्रशासन द्वारा वृंदावन में अस्त-व्यस्त ट्रैफिक सिस्टम को किस तरह सुलभ बनाया जाए। लाखों की संख्या में आने वाले श्रद्धालुओं को क्या-क्या सुविधा प्रदान की जा सकती हैं। दोनों अधिकारियों ने प्रेम मंदिर के पीछे वाले मार्ग सहित कई स्थानों का स्थलीय निरीक्षण भी किया। तीर्थ विकास परिषद के उपाध्यक्ष शैलजाकांत मिश्र ने महत्वपूर्ण सुझावों पर सहमति जताई। पूर्व अपर मुख्य सचिव अवनीश अवस्थी ने यह जानने की कोशिश की मथुरा-वृंदावन विकास प्राधिकरण द्वारा नए मास्टर प्लान में वृंदावन में सुविधाओं के लिए क्या-क्या प्रस्ताव किए हैं। जाम की समस्या से निजात के लिए कुछ बड़ी पार्किंग बनाने पर भी सहमति हुई। इस हाई लेवल बैठक में लेखपालों से तैयार पार्किंग स्थलों का नक्शा व खसरा आदि के कागजात मंगाए गए। जिलाधिकारी नवनीत सिंह चहल ने बताया कि प्रशासन की तरफ से रिपोर्ट तैयार की जा रही है।
गौरतलब है कि ठा. बांकेबिहारी मंदिर में जन्माष्टमी की रात मंगला आरती के दौरान भगदड़ के दौरान दम घुटने से दो श्रद्धालुओं की मौत हो गई थी। इस घटना को लेकर योगी सरकार गंभीर है। इस मामले में सरकार ने पूर्व डीजीपी सुलखान सिंह की अध्यक्षता में दो सदस्यीय कमेटी बनायी थी, जिसमें अलीगढ़ के मंडलायुक्त गौरव दयाल भी शामिल हैं। यह समिति अपनी जांच पूरी कर अपनी रिपोर्ट प्रदेश सरकार को सौंप चुकी है। इसके अलावा हाईकोर्ट में एक याचिका दाखिल की गयी थी जिस पर हाईकोर्ट द्वारा उत्तर प्रदेश सरकार से बांकेबिहारी हादसे के संबंध में जवाब मांगा है। जवाब दाखिल करने से पूर्व यहां के बारे में विस्तृत जानकारी के लिए अवनीश अवस्थी, पर्यटन प्रमुख सचिव मुकेश मेश्राम का दौरा काफी अहम माना जा रहा है।
Leave a Reply