कल से प्रारंभ होगी ठाकुर मंदिर द्वारकाधीश में घटाएं

यूनिक समय, मथुरा। ठाकुर मंदिर द्वारकाधीश के मीडिया प्रभारी राकेश तिवारी एडवोकेट ने बताया कि छह अगस्त यानि कल शाम को 6:30 बजे से 7:30 बजे तक केसरी घटा के दर्शन होंगे। कल सायंकाल 4:30 से 5:00 बजे तक उत्थापन के दर्शन खुलेंगे।

मीडिया प्रभारी ने बताया वर्तमान में दर्शनार्थियों की संख्या को देखते हुए 7 अगस्त से सायंकाल 4:00 बजे से 4:20 तक उत्थापन के दर्शन खुलेंगे। भोग संध्या आरती के दर्शन सायं काल 5:15 से 5:45 तक होंगे। उसी दिन शयन के दर्शन सायंकाल 6:30 से 7:30 तक और घटा वाले दिन उत्थापन के दर्शन 4:30 बजे से 5:00 बजे तक होंगे। घटा के दर्शन 6:30 बजे से 7:30 बजे तक होंगे ।घटा वाले दिन भोग संध्या आरती के दर्शन नहीं होंगे।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*