
यूनिक समय, मथुरा। मां पथवारी देवी पदयात्रा कमेटी के तत्वावधान में रत्नासागर किनारे स्थित मां पथवारी मंदिर से नरी सेमरी को जाने वाली पदयात्रा की तैयारियां जोरों पर हैं। इस वर्ष 18वीं पदयात्रा का आयोजन 23 मार्च को किया जाएगा।
आयोजक राहुल सक्सेना ने जानकारी देते हुए बताया कि इस वर्ष की पदयात्रा मां पथवारी देवी मंदिर से प्रातः 6 बजे प्रारंभ होगी। पदयात्रा का मार्ग मंदिर प्रांगण से नगर भ्रमण करते हुए नरी सेमरी तक जाएगा। उन्होंने बताया कि पदयात्रियों की संख्या में इस बार वृद्धि की उम्मीद है और यात्रा को लेकर श्रद्धालुओं में उत्साह देखा जा रहा है।
कई भक्तों के लिए यह यात्रा धार्मिक आस्था का प्रतीक बन चुकी है, और इस दौरान सुरक्षा और व्यवस्था को लेकर पूरी तैयारी की गई है।
Leave a Reply