नई दिल्ली। हमेशा विवादों में रहने वाले बलिया से बीजेपी विधायक सुरेंद्र सिंह ने एक बार फिर विवादित बयान दिया है। उन्होंने रेप की घटनाओं को लेकर कहा कि भगवान राम भी आ जाएं तो रेप की घटनाओं पर अंकुश नहीं लग सकता। यह बयान सुरेंद्र सिंह ने उन्नाव की यौन उत्पीड़न की घटना के बारे में बात करते हुए दिया।
सुरेंद्र सिंह ने कहा, ‘मैं दावे के साथ कह सकता हूं कि भगवान राम भी आ जाएंगे तो यह घटना (रेप) पर नियंत्रण कर पाना संभव नहीं है। यह सामाज का स्वाभाविक प्रदूषण है।’ उन्होंने कहा, ‘ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए महिलाओं, पुरुषों और बच्चों में संस्कार को बढ़ावा देना होगा, सरकारी संविधान से नहीं।’
उन्होंने आगे यह भी कहा, ‘खतरनाक अपराधी तो एनकाउंटर में मारे जाते हैं लेकिन बलात्कारियों के साथ ऐसा नहीं होता, वे सिर्फ जेल जाते हैं। यह हम सबका कर्तव्य है कि हम बच्चों को नैतिकता का पाठ पढ़ाएं।’
सुरेंद्र सिंह ने इससे पहले कहा था, ‘अधिकारियों से अच्छा चरित्र वेश्याओं का होता है, वह पैसा लेकर कम से कम अपना काम तो करती हैं और स्टेज पर नाचती हैं लेकिन ये अधिकारी तो पैसा लेकर भी अपना काम करेंगे कि नहीं इसकी कोई गारंटी ही नहीं है।’ इससे पहले विधायक सुरेंद्र सिंह ने भ्रष्ट अधिकारियों के खिलाफ एक नारा भी तैयार किया था- ‘घूस मांगे तो घूसा दो, नहीं माने तो जूता दो।’
Leave a Reply