सारण. बिहार के छपरा में बीती देर रात पुलिस ने चलती कार से अय्याशी करते दो लोगों को हथियार के साथ गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार युवक की पहचान सिवान जिले के बड़हरिया के उपप्रमुख के पति मिनहाज आलम के रूप में की गई है. उसके पास से दो पिस्तौल और गोलियों के साथ खोखा भी बरामद किया गया है जिसकी पुलिस जांच कर रही है. सारण पुलिस के अनुसार मिनहाज आलम का आपराधिक इतिहास है और इन पर कई मामले दर्ज हैं.
मिली जानकारी के अनुसार एसएच 73 मुख्यमार्ग अमनौर सोनहो पथ के बीच पुलिस बीते रात्री वाहन जांच कर रही थी. गश्ती के दौरान पुलिस ने दो संदिग्ध युवक को संदेह के आधार पर हिरासत में लिया. पुलिस दोनों युवकों को थाना लाकर पूछताछ कर रही है. दोनों युवक कार से पटना से चलकर सिवान की तरफ जा रहे थे. सूत्रों के अनुसार बेलोरो में दो युवती भी थी, जिन्हें भी पुलिस ने हिरासत में ले रखा है.
वहीं हिरासत में लिया गया एक युवक मो जाहिद बड़हरिया का प्रमुख प्रतिनिधि और दूसरा मिन्हाज आलम उपप्रमुख का पति बताया जा रहा है. इनके साथ दो युवती भी हैं, जिनमे एक युवती सिवान के गोरिया कोठी तो दूसरी बिहपुर थाना की है. पुलिस के तलाशी में इनके पास से दो हथियार बरामद होने की बात कही जा रही है. मिन्हाज आलम बड़हरिया थाना कांड के 432/22के अपहरण छिनतई के मामले के नामजद अभ्युक्त है, दोनों बड़े स्तर के अपराधी है.
गिरफ्तारी के वक्त दोनों युवकों के शराब के नशे में होने की बात भी सामने आई है. लेकिन पुलिस ने इसकी आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं की है. सारण के एसपी गौरव मंगला ने मीडिया को बताया कि स्कॉर्पियो गाड़ी से गिरफ्तार किये गये लोगों के पास से दो पिस्टल, पांच जिंदा कारतूस, एक खोखा भी बरामद किया गया है. फिलहाल पुलिस दोनों युवकों से पूछताछ कर मामले की जांच में जुटी है.
Leave a Reply