
यूनिक समय, मथुरा। विश्व हिंदू परिषद एवं बजरंग दल ने पहलगाम में हिंदू पर्यटकों के किए कत्लेआम के विरोध में विहिप महानगर अध्यक्ष कन्हैया लाल अग्रवाल के नेतृत्व में होली गेट पर आतंकवाद का पुतला दहन किया। फिर मौन मार्च करते हुए सभी जनमानस के साथ विश्राम घाट पर पहुंच कर हुतात्माओं की शांति के लिए यमुना में श्रद्धांजलि अर्पित की गईं।
महानगर अध्यक्ष कन्हैया लाल अग्रवाल ने पाकिस्तान की कायराना हरकत का जवाब देने के लिए सेना को खुली छूट देने की मांग की। मुख्य अतिथि क्षेत्रीय संगठन मंत्री सोहन सोलंकी ने कहा कि पाकिस्तानी सेना और सरकार द्वारा पोषित आतंकवाद का शीघ्र ही भारतीय सेना द्वारा कार्यवाही करके समूल नाश किया जाएगा।
महामंडलेश्वर नवल गिरी महाराज ने कहा कि भारत का संत समाज कड़े शब्दों में इस घटना की निंदा करता है। भागवताचार्य रसिया बाबा महाराज ने कहा कि आज हिंदुओं पर आ रही संकट की घड़ी में समष्टि हिंदू समाज को एक होकर आ रही विपत्ति का सामना करना चाहिए। संचालन महानगर मंत्री गोकुलेश गौतम एडवोकेट ने किया।
कार्यक्रम में संत चित प्रकाशनंद, महाराज, राम वल्लभ , गोपेश्वर नाथ चतुर्वेदी, क्षेत्रीय सेवा प्रमुख मुकेश शुक्ला , विजय बहादुर सिंह , राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के महानगर कार्यवाह विजय बंटा , विभाग मंत्री देवेंद्र , मठ मंदिर प्रमुख कांता नाथ चतुर्वेदी , महानगर संयोजक मोहित नौहवार, सह संयोजक वत्सल भाटिया, पूर्व पार्षद रामदास चतुर्वेदी, योगेश आवा, मनु ऋषि, प्रखंड मंत्री नितिन चौधरी, आकाश ठाकुर, दीपक कुमार, निखिल एवं मुरारी लाल अग्रवाल आदि उपस्थित थे।
Leave a Reply