निर्मल राजपूत, मथुरा
यूपी के मथुरा में तेज बारिश के चलते रेलवे लाइन की पुलिया धंस गई। पुलिया धंसने से कई घंटे रेलवे यातायात ठप रहा। पुलिया धंसने की जानकारी होते ही अधिकारी आनन-फानन में मौके पर पहुंचे। जेसीबी की मदद से पुलिया में मिट्टी डालने का काम शुरू किया गया। करीब 6 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद रेलवे ट्रैक की पुलिया की मरम्मत कराकर रेलवे ने संचालन को सुचारू कराया।
आगरा की ओर का रेलवे संचालन हुआ ठप
मंगलवार शाम मथुरा में हुई तेज बारिश से रेलवे ट्रैक की किलोमीटर संख्या 1387 पर बनी पुलिया धंस गई। अधिकारियों ने 4 जेसीबी की मदद से पुलिया में हुए करीब 20 फीट गहरे गड्ढे को भरने का कार्य शुरू किया। रेलवे संचालन बाधित होने की वजह से आधा दर्जन से अधिक ट्रेनों का संचालन रोक दिया गया। नई दिल्ली से आगरा की तरफ जाने वाली ट्रेन गोवा एक्सप्रेस, गोंडवाना, राजधानी एक्सप्रेस, दुरंतो एक्सप्रेस के अलावा कई माल गाड़ियों को रोका गया।
दुरंतो एक्सप्रेस छटीकरा पर करीब 3 घंटे तक खड़ी रही। वहीं, मथुरा स्टेशन के प्रबंधक रवि प्रकाश ने जानकारी देते हुए बताया कि नई दिल्ली से आगरा की तरफ जाने वाली सभी ट्रेनों को रोका गया है। शाम करीब 4:30 बजे से रेलवे लाइन की धंसी हुई पुलिया में मिट्टी भरने और मरम्मत करने का कार्य शुरू किया गया। उन्होंने बताया कि बारिश होने की वजह से पुलिया की मिट्टी धंस गई थी। दर्जनों कर्मचारियों ने तकरीबन रात 9:30 बजे पुलिया की मरम्मत कराकर रेलवे संचालन को सुचारू कराया। आधा दर्जन से अधिक गाड़ियों को करीब 6 घंटे के बाद रवाना कर दिया गया है।
बड़ा हादसा होने से टला
रेलवे स्टेशन की किलोमीटर संख्या 1387 की धंसी रेलवे पुलिया का समय रहते पता चलने से एक बड़ा हादसा होने से टल गया। हजारों यात्रियों की जान जाने से बच गई। पुलिया धंसने की वजह से मथुरा रेलवे स्टेशन पर रुके सभी यात्रियों को ट्रेनों में बैठाकर सकुशल उनके गंतव्य के लिए रवाना किया गया।
Leave a Reply