लथपथ पड़ी महिला की लाश: दृश्य देख घरवालों की निकल गई चीख, कमरे में बिखरा था खून ही खून

यूनिक समय, मथुरा। तीर्थनगरी में बदमाशों ने महिला को मार डाला। कमरे में खून के छींटे बिखरे थे। लाश खून से लथपथ पड़ी थी। घरवालों ने देखा तो चीख उठे। उत्तर प्रदेश के मथुरा में मंगलवार की देर रात घर में घुसे बदमाशों ने महिला को पटक-पटककर मार डाला। कमरे में बिखरे खून की छींटे देखकर घरवालों की चीख निकल गई। शोर सुनकर गांव के लोग जमा हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण करके जानकारी जुटाई। घटना कोसीकलां थाना क्षेत्र के खिटावटा गांव की है।

गांव निवासी धर्मवीर अपनी पत्नी माया (75) के साथ खेत पर बने मकान में रहते थे। माया मकान में नीचे के कमरे और धर्मवीर ऊपर के कमरे में सो रहे थे। देर रात घर में घुसे बदमाशों ने माया को दबोच लिया। उसका सिर और चेहरे को दीवार पर पटक-पटक कर लहूलुहान कर दिया। इसके बाद कांनों के कुंडल, पाजेब, हाथों में पहनी चूड़ी उतारकर फरार हो गए। कुछ ही समय में उसने दम तोड़ दिया। बुधवार सुबह देर तक जब माया नहीं जगी तो घरवालों ने जाकर देखा। कमरे का दृश्य देखकर उनकी चीख निकल गई। कमरे में खून बिखरा था।

माया का शव खून से लथपथ पड़ा था। चारों और खून के छींटे नजर आ रहे थे। खबर फैली तो गांव के लोग पहुंच गए। इसकी सूचना पुलिस को दी गई। सूचना पर एसपी ग्रामीण त्रिगुण विषेन, सीओ आशीष शर्मा, प्रभारी निरीक्षक अजीत सिंह फोर्स के साथ वहां पहुंच गए। फोरेंसिंक टीम ने पहुंचकर साक्ष्य संकलित किए। प्रभारी निरीक्षक अजीत सिंह का कहना था कि जांच के बाद ही कुछ कहा जा सकता है।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*