बदला अयोध्या मस्जिद का डिजाइन, भारतीय शैली में नहीं अरब देशों की तर्ज पर बनेगी मस्जिद

Ayodhya Masjid Design

पुणे के आर्किटेक्ट ने मस्जिद की नई डिजाइन तैयार की है. मस्जिद का नाम पैगंबर मोहम्मद के नाम पर रखा जाएगा. इसके अलावा इस मस्जिद को अब मध्य-पूर्व और अरब देशों में बनने वाली भव्य मस्जिदों की तर्ज पर बनाया जाएगा.

‘मस्जिद ए अयोध्या’ का डिजाइन अब बदला गया –  Ayodhya Masjid Design

सुप्रीम कोर्ट द्वारा राम जन्मभूमि बाबरी मस्जिद मामले में 2019 में सुनाए गए फैसले के तहत मुस्लिम पक्ष को अयोध्या में मिली 5 एकड़ जमीन पर प्रस्तावित ‘मस्जिद ए अयोध्या’ का डिजाइन अब बदल दिया गया है. यह मस्जिद अब मध्य पूर्व और अरब देशों में बनने वाली भव्य मस्जिद की तर्ज पर बनेगी. इसका नाम पैगंबर मोहम्मद साहब के नाम पर रखा जाएगा.

यह भी पढ़ेः -पाकिस्तानी गेंदबाजों का भारत के ख‍िलाफ प्लान ,कल टीम इंडिया और पाकिस्तान के बीच होगी भिडंत

अयोध्या के धन्नीपुर में मिली 5 एकड़ जमीन पर मस्जिद, अस्पताल और अन्य सुविधाओं के निर्माण के लिए बने ‘इंडो इस्लामिक कल्चरल फाउंडेशन’ ट्रस्ट के अध्यक्ष जुफर फारुकी ने समाचार एजेंसी को बताया कि मस्जिद ए – अयोध्या का डिजाइन अब बदल दिया गया है.

 

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*