मध्य प्रदेश के इंदौर में शुक्रवार-शनिवार देर रात दिल दहला देने वाला हादसा हो गया। जहां विजय नगर इलाके की एक दो मंजिला इमारत में भयानक आग लग गई। आग ने देखते ही देखते इतना विकराल रुप धारण कर लिया कि इसमें जिंदा जलकर 7 लोगों की गहरी नींद में ही मौत हो गई। जब उनकी आंख खुली तो उनके चारों तरफ सिफ आग ही आग थी। वहीं 8 लोग झुलस गए। झुलसे लोगों को इंदौर की एमवाय अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जिनमें से कुछ की हालत गंभीर बनी हुई है।
दरअसल, यह भीषण अग्निकांड हादसा विजय नगर थाने क्षेत्र के स्वर्ण बाग कॉलोनी में हुआ। जहां एक दो मंजिल इमारत में आग गल गई। हादसे की जानकारी लगते ही पुलिस और फायर ब्रिगेड टीम पहुंची और तीन घंटे की कड़ी मश्क्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। फिलहाल शुरूआती जांच के मुतााबिक, आग का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है। हालांकि पुलिस जांच जारी है।
वहीं इस पूरे मामले की जानकारी देते हुए पुलिस कमिश्नर हरिनारायणचारी मिश्रा ने बताया कि जिस इमारत में यह भयानक हादसा हुआ वह बिल्डिंग इंसाद पटेल की है। जिसमें 10 फ्लैट थे, जिन लोगों की आग में झुलसने से मौत हुई है वह इस बिल्डिंग में किराए से रहते थे। इनमें से कुछ स्टूडेंट थे जो यहां रहकर पढ़ाई कर थे तो कुछ लोग नौकरी करते थे।
पुलिस ने बताया कि आग लगने से 7 लोग जिंदा जल गए। मृतकों में 6 पुरुष और एक महिला शामिल है। इस वक्त सभी सोये हुए थे। नींद खुलते ही लोग कुछ समझ पाते इससे पहले कुछ लोग झुलस गए और कुछ का दम घुट गया। ऐसा अनुमान लग रहा है कि आग शॉर्ट सर्किट से पहले आग पार्किंग में खड़ी गाड़ियों में लगी और फिर धीरे धीरे पूरे घर में फैल गई। इसके बाद लपटों ने इतनी जल्दी विकराल रूप ले लिया कि किसी को संभलने और समझने का मौका ही नहीं दिया। जब तक लोग समझ पाते तब तक उनकी मौत हो चुकी थी।
इस भयानक अग्निकांड के एक चश्मदीद एहसान पटेल ने बताया कि आधी रात के बाद करीब एक बजे के आसपास हमें अचानक चीख-पुकार की सुनाई दी। इसके बाद जब हमने बाहर जाकर देखा तो बिल्डिंग से धुआं ही धुआं निकल रहा था। पास पहुंचे तो आग लगी हुई थी। किसी तरह बाल्टियों से आग बुझाने का प्रयास किया। लेकिन आग इतनी भयानक थी कि हम बुझाने में कामयाब नहीं हो सके। इसके बाद तुरंत पुलिस और फायर टीम को सूचित किया गया।
शुरूआती जांच के मुताबिक इस भीषण आग की वजह शॉर्ट सर्किट बताई जा रही है। हालांकि अधिकारियो ने इसकी पु्ष्टि नहीं की है। पुलिस आग लगने के सही कारणों के संबंध में जांच पड़ताल कर रही है। दमकल विभाग के एक अधिकारी का कहना है, आग बहुत ही भयानक थी, आग पर काबू पाने में हमें 3 घंटे का समय लगा। “हो सकता है कि आग शॉर्ट सर्किट से लगी हो। वहीं आसपास के लोगों ने बताया कि जैसे ही उन्होंने अचानक एक इमारात से जब लोगों ने तेज धुआं निकलते देखा तो उन्होंने तत्काल फायर और पुलिस को सूचना दी।
Leave a Reply