
यूनिक समय, नई दिल्ली। महाकुंभ मेले में वायरल हुई मोनालिसा को फिल्म का ऑफर देने वाले डायरेक्टर सनोज मिश्रा को रेप के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। दिल्ली हाई कोर्ट से जमानत याचिका खारिज होने के बाद दिल्ली पुलिस ने उन्हें हिरासत में लिया।
पीड़िता के अनुसार, डायरेक्टर सनोज मिश्रा ने शादी का झांसा देकर उसके साथ कई बार रेप किया। उन्होंने पीड़िता की आपत्तिजनक तस्वीरें और वीडियो भी बनाए और उन्हें सार्वजनिक करने की धमकी दी। पीड़िता ने यह भी आरोप लगाया कि सनोज मिश्रा ने उसे फिल्मों में काम दिलाने का लालच दिया।
बता दें की पीड़िता और सनोज मिश्रा की मुलाकात 2020 में टिकटॉक और इंस्टाग्राम के जरिए हुई थी। उस समय पीड़िता झांसी में रहती थी।
सनोज मिश्रा ने मोनालिसा को अपनी फिल्म ‘दि डायरी ऑफ 2025’ में लेने का ऐलान किया था। उन्होंने मोनालिसा को एक्टिंग की ट्रेनिंग भी दी और उनके साथ कई जगहों पर गए। सनोज मिश्रा ने मोनालिसा का फायदा उठाने के आरोपों का खंडन किया था। उन्होंने कहा था कि वह मोनालिसा की मदद करना चाहते थे, क्योंकि वह एक गरीब परिवार से हैं। फिल्हाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।
Leave a Reply