जिला जज ने छाता न्यायालय का निरीक्षण कर अधिवक्ताओं से की मुलाकात

जिला जज

यूनिक समय, मथुरा। तहसील सभागार में आयोजित स्वागत समारोह में जिला जज विकास कुमार ने शिरकत की और छाता बार एसोसिएशन के अधिवक्ताओं से मुलाकात की। अधिवक्ताओं ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया और राधाकृष्ण का चित्र भेंट कर सम्मानित किया।

इस अवसर पर जिला जज विकास कुमार ने ब्रजभूमि की प्रशंसा करते हुए कहा कि ब्रज की रज में रचा-बसा प्रेम केवल सुनने की नहीं, बल्कि अनुभव करने की चीज है। यहां का स्नेह और सम्मान अत्यंत विशिष्ट है।

इस कार्यक्रम में मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी (सीजेएम) उत्सव गौरव राज, न्यायिक मजिस्ट्रेट सुमित कुमार, वरिष्ठ अधिवक्ता एस.के. वार्ष्णेय, मुरारीलाल पचौरी, ठा. सुरेन्द्र सिंह, बार एसोसिएशन अध्यक्ष करन चौधरी सहित हीरेन्द्र सारस्वत, राजेश शर्मा, सालिगराम शर्मा, रोहिणीश्वर शर्मा, चन्द्रपाल यदुवंशी, प्रकाश चंद्र जादौन, देशराज जादौन, ठा. ओमप्रकाश जादौन, विनोद तिवारी, के.के. पाठक, हिम्मत सिंह, विशाल शर्मा, हेमलता, मुकेश शर्मा, दीपक आर्य व अजय सिंह आदि मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन सचिव के.के. तिवारी ने किया।

अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष पूरन सिंह ने न्यायिक परिसर में बारिश के दौरान जलभराव की समस्या को उठाया और उसके स्थायी समाधान की मांग रखी। वहीं भगवान दास रुहिला ने युवा अधिवक्ताओं के लिए पुस्तकालय की स्थापना का प्रस्ताव रखा।

समारोह में उपाध्यक्ष सुशील भारद्वाज, सचिव बच्चू सिंह निमेष, किशन सिंह, संग्राम सिंह, जगदीश गर्ग, प्रीति गुप्ता, यशपाल सिंह, संजू शर्मा व राजवीर सिंह सहित अनेक अधिवक्ता उपस्थित रहे।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*