बिहार के गया में एक डॉक्टर की बड़ी लापरवाही सामने आई है. आरोप है कि डॉक्टर ने ऑपरेशन के दौरान 21 साल की महिला के पेट में तौलिया छोड़ दिया. दरअसल मीरा देवी नाम की महिला को प्रसव पीड़ा होने के बाद खिजरसराय इलाके के एक निजी क्लीनिक में भर्ती कराया गया था.
शर्मनाक: ढाई साल की पोती से दादा ने किया दुष्कर्म, इस तरह वारदात को अंजाम दिया
29 जुलाई को डॉक्टर ने महिला का ऑपरेशन किया था. इसके बाद दर्द कम होने की जगह महिला की तकलीफ बढ़ती ही गई. ऑपरेशन के बाद उसे लगातार दर्द हो रहा था और पस निकल रहा था.
परेशान परिजन मरीज को लेकर पटना पहुंचे लेकिन फिर भी महिला की तकलीफ कम नहीं हुई. फिर परिजनों ने महिला को दूसरे निजी क्लीनिक में भर्ती कराया जहां डॉक्टर ने सिटी स्कैन कराने की सलाह दी. सिटी स्कैन की रिपोर्ट देख डॉक्टर चौंक गए, क्योंकि महिला के पेट में एक जगह कुछ सामान दिखाई दे रहा था.
जब डॉक्टरों ने दोबारा ऑपरेशन किया तो वो चौंक गए क्योंकि महिला के पेट से तौलिया निकला. इस तौलिए का इस्तेमाल डॉक्टर आमतौर पर ऑपरेशन के दौरान करते हैं.
कंगना रनौत: बॉलीवुड सितारों का हुआ ये टेस्ट तो कई पहुंच जाएंगे जेल, खड़ा हो सकता है विवाद
महिला के परिजन मोहन कुमार ने बताया कि उसके भाई की पत्नी का पहला प्रसव होना था. इसके लिए गया शहर के आनंदी माई मोड़ के पास एक निजी क्लिनिक में महिला को भर्ती कराया था. 29 जुलाई को डॉक्टर ने ऑपरेशन किया था लेकिन ऑपरेशन के बाद से महिला को लगातार पेट में दर्द रहता था.
डॉक्टर के मुताबिक मरीज की हालत नाजुक है और उसे लगातार खून चढ़ाने की जरूरत हो रही है. वहीं मरीज के परिजन पेट में तौलिया छोड़ने वाले डॉक्टर के खिलाफ अब कानूनी कार्रवाई करने की तैयारी कर रहे हैं.
Leave a Reply