
यूनिक समय, नई दिल्ली। देवभूमि में स्थित केदारनाथ धाम के कपाट आज शुक्रवार को सुबह सात बजे विधि-विधान के साथ श्रद्धालुओं के लिए खोल दिए गए। इस दौरान उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी भी मौजूद रहे। पुजारियों के वैदिक मंत्रोच्चार और श्रद्धालुओं के हर-हर महादेव के जयकारों के बीच कपाट खुले और इस दौरान हेलीकॉप्टर से श्रद्धालुओं पर पुष्प वर्षा की गई।
इससे पहले गुरुवार को बाबा केदारनाथ की पंचमुखी चल विग्रह उत्सव डोली केदारनाथ धाम पहुंच चुकी थी। बाबा के दर्शनों के लिए 15 हजार से ज्यादा श्रद्धालु पहले ही पहुंच चुके थे और आज सुबह कपाट खुलते ही पूरा धाम ‘हर-हर महादेव’ और ‘बम-बम भोले’ के जयकारों से गूंज उठा। इस अवसर पर बाबा केदार के मंदिर को 108 क्विंटल फूलों से भव्य तरीके से सजाया गया।
इस बार केदारनाथ यात्रा में भीड़ नियंत्रण के लिए टोकन सिस्टम लागू किया जा रहा है, जो आज पहले दिन से ही प्रभावी हो जाएगा। डीजीपी ने टोकन काउंटरों की संख्या बढ़ाने, पीए सिस्टम के जरिए यात्रियों को सूचित करने और स्क्रीन पर स्लॉट और नंबर प्रदर्शित करने के निर्देश दिए। उन्होंने एटीएस और अर्धसैनिक बलों की तैनाती को भी सुव्यवस्थित करने की बात कही।
केदारनाथ में तीर्थयात्रियों के लिए खास दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं। केदारनाथ मंदिर परिसर के 30 मीटर के दायरे में मोबाइल का उपयोग करने की अनुमति नहीं है। रील या फोटो शूट करते पाए जाने पर मोबाइल फोन जब्त कर लिया जाएगा और 5000 रुपये का जुर्माना देना पड़ सकता है।
Leave a Reply