केदारनाथ और यमुनोत्री के कपाट शीतकाल के लिए गुरुवार को होंगे बंद, अगले महीने 19 नवंबर को बंद होंगे बदरीनाथ धाम के कपाट
विश्व प्रसिद्ध गंगोत्री धाम के कपाट शीतकाल के लिए आज बुधवार को बंद होंगे। केदारनाथ और यमुनोत्री धाम के कल गुरुवार को और बदरीनाथ धाम के कपाट 19 नवंबर को बंद होंगे।
गंगोत्री मंदिर समिति के अध्यक्ष रावल हरीश सेमवाल ने बताया कि गंगोत्री धाम के कपाट बुधवार 26 अक्तूबर को दोपहर 12 बजकर 01 मिनट पर अभिजीत मुहूर्त में बंद होंगे। इसके बाद श्रद्धालु मां गंगा के दर्शन शीतकालीन प्रवास मुखीमठ (मुखबा) में कर सकेंगे। वहीं, भैया दूज पर गुरुवार को यमुनोत्री धाम के कपाट गुरुवार दोपहर 12 बजकर 09 मिनट पर बंद होंगे। यमुना की डोली लेने के लिए खरसाली गांव से शनि महाराज की डोली गुरूवार सुबह यमुनोत्री पहुंचेगी।
गुरुवार को ही बाबा केदार के कपाट भी समाधि पूजा के बाद सुबह साढ़े आठ बजे बंद हो जाएंगे। बदरी-मंदिर समिति के कार्याधिकारी आरसी तिवारी ने बताया कि भगवान केदारनाथ की पंचमुखी विग्रह डोली 29 अक्तूबर को पंचकेदार गद्दीस्थल ओंकारेश्वर मंदिर उखीमठ पहुंचेगी। जहां शीतकाल में भगवान केदार की पूजा-अर्चना होगी।
Leave a Reply