भर्तियों के द्वार खुले, यहां होगी बंपर भर्ती

लोकसभा चुनाव नतीजे आते ही यूपी अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (यूपीएसएसएससी) की सक्रियता बढ़ जाएगी। आयोग ने दो भर्ती आवेदन से जुड़ी परीक्षाएं इसी महीने कराने का फैसला किया है। महीने के अंत तक कनिष्ठ लिपिक के रिक्त करीब 1,000 पदों पर आवेदन मांगने की तैयारी है।

आयोग ने राज्य कृषि उत्पादन मंडी परिषद संयुक्त संवर्ग प्रतियोगितात्मक परीक्षा-2018 की लिखित परीक्षा 30 मई को दो पालियों में कराने का फैसला किया है। परिषद में विभिन्न प्रकार के रिक्त 284 पदों के लिए 6,25,547 अभ्यर्थियों ने आवेदन किए हैं। यह परीक्षा प्रदेश के 15 जिलों के 479 परीक्षा केंद्रों पर होगी।

इस भर्ती में अभ्यर्थियों का चयन केवल लिखित परीक्षा के आधार पर होना है। दोनों पलियों में 3.13-3.13 लाख से अधिक अभ्यर्थी हिस्सा लेंगे। पहली पाली की परीक्षा पूर्वाह्न 10 से 12 बजे तक व दूसरी पाली की परीक्षा अपराह्न 3 से 5 बजे तक होगी।

इसी तरह वर्ष 2016 में विभिन्न विभागों के कनिष्ठ सहायक व कनिष्ठ लिपिक के रिक्त 548 पदों के लिए आवेदन मांगे गए थे। इन रिक्त पदों के लिए 2,13,202 अभ्यर्थियों ने आवेदन किए हैं।

यह भर्ती परीक्षा 31 मई को पूर्वाह्न 10 से 11 बजे तक प्रदेश के 15 जिलों के 313 परीक्षा केंद्रों पर होगी। आयोग की ये दोनों ही लिखित परीक्षाएं 15 जिलों में होंगी। आवेदक के हिसाब से इन जिलों में परीक्षा केंद्र कम या ज्यादा तय किए गए हैं।

30 व 31 को इन 15 जिलों में आयोग की भर्ती परीक्षाएं
आगरा, अलीगढ़, अयोध्या, बरेली, गाजियाबाद, गोरखपुर, झांसी, कानपुर नगर, लखनऊ, मथुरा, मुरादाबाद, मुजफ्फरनगर, प्रयागराज, सहारनपुर व वाराणसी।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*