सांसद के हाथों ट्राई साइकिल व सम्मान पाकर दिव्यांगों के चेहरे खिले

वरिष्ठ संवाददाता
यूनिक समय, मथुरा। दिव्यांग कल्याण विभाग की ओर सें राजीव भवन में आयोजित कार्यक्रम में सांसद हेमा मालिनी के हाथों से स्वागत व ट्राई साइकिल पाकर दिव्यांगों के चहेरे खिल उठे। सांसद ने 75 दिव्यांगों को ट्राईसाइकिल प्रदान की। दिव्यांगों को ट्राई साइकिल वितरण करने के बाद कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सांसद हेमामालिनी ने कहा कि भाजपा की सोच है कि समाज का हर वर्ग खुश हो। इसीलिए सभी के कल्याण के लिए सरकारी योजनाएं केन्द्र व राज्य सरकार चला रही हैं। दिव्यांगों की दशा देखकर अभिभावकों से कहा कि आने वाली पीढ़ी में कोई दिव्यांग न हो, इसके लिए माताएं पौष्टिक आहार खाएं, ताकि उनका बच्चा स्वस्थ्य व तंदुरूस्त पैदा हो।

विधायक पूरन प्रकाश ने आरोप लगाया कि पूर्ववर्ती सरकारों में लोगों तक योजनाओं का लाभ नहीं मिल पाता था। प्रदेश में योगी के नेतृत्व में पात्र लाभार्थी को योजना का लाभ सीधे मिल रहा है। बिचौलिये खत्म हो गए हैं। अपराधी प्रदेश छोड़ कर भाग गए हैं या जेलों में हैं। जिला दिव्यांग कल्याण अधिकारी लक्ष्मी मौर्य ने सरकारी योजनाओं पर प्रकाश डाला। दिव्यांगों से कहा कि वे अपना यूनिक आईडी कार्ड बनवा लें। इससे किसी भी राज्य में इस योजना का लाभ उठा सकते हैं।

इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष मधु शर्मा, महानगर अध्यक्ष विनोद अग्रवाल, डीआरडीए के परियोजना अधिकारी एके उपाध्याय, जिला समाज कल्याण अधिकारी नगेन्द्र पाल सिंह, एडीपीआरओ गिरीश कुमार यादव, पार्षद रश्मि शर्मा, अनिल चौधरी, नीरू शर्मा, भूवन भूषण, भाजपा महानगर उपाध्यक्ष चंद्रपाल कुंतल, संजय गोविल एवं मिलन भाटिया आदि उपस्थित थे।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*