मथुरा के बलदेव में 15 मार्च को होगा श्री दाऊजी महाराज का प्रसिद्ध हुरंगा

दाऊजी का हुरंगा

यूनिक समय, मथुरा। मथुरा के बलदेव में श्री दाऊजी महाराज का प्रसिद्ध हुरंगा 15 मार्च को धूमधाम से आयोजित होने जा रहा है। इस विशेष अवसर की तैयारियों में महिलाएं पूरी तरह से व्यस्त हैं। वे लहंगा, फरिया और आभूषण पहनकर बैंड-बाजे की धुन पर नृत्य कर रही हैं।

होली के रसिया और पारंपरिक गीतों पर सामूहिक नृत्य की धूम मच रही है। इसके अलावा, महारास नृत्य में बालिकाएं राधा, कृष्ण और बलराम के रूप में अभिनय कर रही हैं और महिलाएं उनके साथ मिलकर नृत्य कर रही हैं। पारंपरिक होली गीतों जैसे ‘होली नहीं जि दाऊजी को हुरंगा हैं’, ‘मत मारे दृगन की चोट मेरे लग जाएगी’ और ‘होरी में खोए गयौ मेरौ बाजूबंद’ की धुनें गूंज रही हैं।

हुरियारे सुखदेव पांडेय, मदनलाल पांडेय, बृजवासी पांडेय, ज्ञानेंद्र पांडेय और भागवत पांडेय ने बताया कि महिलाएं इस उत्सव की तैयारी में पूरी तरह से जुटी हुई हैं। हुरंगा के सामूहिक गायन में हुरियारे विभिन्न पदों की भी तैयारियों में व्यस्त हैं। होली के रंग में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ दर्शन के लिए उमड़ रही है।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*