
यूनिक समय, वृंदावन। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की पहल का असर फिल्म इंडस्ट्रीज से जुड़़े लोगों में देखा जा रहा है। फिल्म निर्देशक कुलदीप कौशिक ने फिल्म नारकासुर की शूटिंग के लिए ब्रज अंचल को चुना है। वह मानते है कि नोएडा को फिल्म इंडस्ट्रीज को बनाए जाने को लेकर मुख्यमंत्री की दूरदर्शी सोच है, इससे प्रदेश में रोजगार एवं पर्यटन के नए अवसर पैदा होंगे। साथ ही यहां की बहुमुखी प्रतिभाओं को काम करने का मौका मिलेगा।
मीडिया से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि फिल्म नरकासुर का कथानक आम कहानी से अलग हटकर है, लेकिन हमारी जिंदगी का अहम हिस्सा भी है। फिल्म कुछ ऐसे छुए और अनछुए बिंदुओं की कहानी को बयां करेगी। फिल्म की खासियत यह है कि इसमें किसी नामचीन कलाकार को नहीं लिया गया है, बल्कि रंगमंच के कलाकारों को ही मौका दिया गया है। एक प्रश्न के उत्तर में उन्होंने कहा कि इस फिल्म की ब्रज के ग्रामीण अंचल में शूटिंग किए जाने के उद्देश्य यह है कि ब्रज में श्री राधा के बाद श्रीकृष्ण का नाम लिया जाता है। यहां महिलाओं को सम्मान की दृष्टि से देखा जाता है।
यहां की पवित्र भूमि से दिया गया संदेश पूरे देश को प्रभावित करेगा। उन्होंने कहा कि फिल्म में 12 महिलाओं की एक अलग कहानी होगी। विश्वास जाहिर करते हुए कहा कि फिल्म प्रदर्शित होने के बाद लोगों को पसंद आएगी। इस मौके पर कलाकार ललित परिमो, मन्नत, शेरेन तथा अक्षिता आदि उपस्थित थे।
Leave a Reply