फिल्म सैम बहादुर ने रणवीर की एनिमल और शाहरूख की फिल्म जवान को पछाड़ा

नई दिल्ली। बॉक्स ऑफिस पर दो बड़ी फिल्में रिलीज हुई, जिनमें रणबीर कपूर और रश्मिका मंदाना की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘एनिमल’ और विक्की कौशल और सान्या मल्होत्रा की फिल्म ‘सैम बहादुर’शामिल है। दोनों फिल्मों को बॉक्स ऑफिस पर दर्शकों और क्रिटिक्स की काफी तारीफें मिल रही है। हालांकि, कमाई के मामले में ‘एनिमल’, ‘सैम बहादुर’ को पीछे छोड़ रही है। जहां रणबीर की फिल्म ने 63.8 करोड़ की ओपनिंग की।

वहीं, विक्की की फिल्म ने महज 5.50 करोड़ की ओपनिंग की, लेकिन एक जगह ऐसी है, जहां विक्की की फिल्म ने रणबीर की फिल्म को मात देते हुए रिकॉर्ड बनाया है। इतना ही नहीं, सैम बहादुर ने यहां शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) की फिल्म ‘जवान’ (Jawan) को भी पछाड़ दिया है। यह जगह है IMDb रेटिंग। जहां विक्की कौशल की ‘सैम बहादुर’ ने सबसे ज्यादा रेटिंग हासिल की है।

IMDb पर Sam Bahadur को मिली इतनी रेटिंग

सामने आ रही रिपोर्ट्स की मानें तो, मेघना गुलजार के निर्देशन में बनी इस फिल्म को IMDb की और से 10 में से 8.3 की रेटिंग मिली है, जबकि रणबीर कपूर की फिल्म ‘Animal’ को 10 में से 8 की रेटिंग मिली है। इतना ही नहीं शाहरुख की ‘जवान’ को 10 में से 7.1 की रेटिंग मिली है। ऐसे में IMDb रेटिंग के मामले में विक्की की फिल्म ने रणबीर और शाहरुख की फिल्म को पछाड़ दिया है।

रियल हीरो के जीवन पर आधारित है Sam Bahadur

वहीं, अगर फिल्म के बारे में बात करें तो विक्की कौशल और फातिमा सना शेख (Fatima Sana Sheikh) की फिल्म ‘सैम बहादुर’ भारत के पहले फील्ड मार्शल सैम मानेकशॉ के जीवन पर आधारित है। फिल्म में विक्की सैम मानेकशॉ के किरदार में नज़र आ रहे हैं। सान्या उनकी प्रेमिका और फातिमा सना देश की पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के किरदार में नजर आ रही हैं।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*