यूनिक समय, मथुरा। भगवान झूलेलाल के अनुयायियों ने श्रीयमुना महारानी को एक बार फिर चुनरी धारण कराई। सिंधी जनरल पंचायत के बैनर तले द्वितीय चुनरी मनोरथ का आयोजन किया गया, जिसमें पंचायत के पदाधिकारियों और कार्यकारिणी सदस्यों ने परिवार सहित 525 मीटर लम्बी चुनरी यमुनाजी को ओढ़ाई।
लाला नवलकिशोर नलकूप के पास भिवानी धर्मशाला से गाजे-बाजे के साथ शुरू हुई कलशयात्रा में राधे-कृष्ण की गूंज और श्रीयमुना महारानी और आयोलाल झूलेलाल के जयकारों के मध्य सिंधी समाज के सैकड़ों नर-नारी, बच्चे-बुजर्ग नाचते गाते हुए 91 साड़ियों से तैयार चुनरी को सिर पर उठाए विश्राम घाट के पास सती घाट पहुंचे, जहां श्रीयमुना महारानी का वैदिक मंत्रोच्चार के मध्य यमुना पुरोहितों द्वारा पूजन-अर्चन कराया गया।
यमुनाजी को एक पार से दूसरे पार तक लगभग 21 नौकाओं में बैठे श्रद्धालुओं के द्वारा भजन-कीर्तन के साथ चुनरी धारण कराई। इस मौके पर सिंधी जनरल पंचायत के अध्यक्ष नारायणदास लखवानी, भगवान झूलेलाल के अनुयायी, वरिष्ठ उपाध्यक्ष रामचंद्र खत्री, मीडिया प्रभारी किशोर इसरानी, कंहैयालाल भाईजी, सुरेश मेठवानी, उपाध्यक्ष तुलसीदास गंगवानी, जीवतराम चंदानी, महामंत्री बसंत मंगलानी, वरिष्ठ मंत्री गुरूमुखदास गंगवानी, प्रदीप उकरानी आदि उपस्थित थे।
Leave a Reply