नई दिल्ली। मध्यप्रदेश के रतलाम में एक शिक्षक ने गुरू-शिष्य के रिश्ते को शर्मसार कर दिया है। यहां एक शिक्षक पर स्कूली की नाबालिग छात्राओं के साथ अश्लील हरकत करने का आरोप लगा है। पूरा मामला भाटखेड़ा गांव के सरकारी प्राथमिक स्कूल का है। आरोप है कि पिछले 2 साल से ये शिक्षक स्कूल में छात्राओं के साथ अश्लील हरकतें कर रहा था। जैसे ही ये बात कुछ छात्राओं ने अपने घर पर बताई, परिवार वालों का गुस्सा फूट गया। जिसके बाद कई लोगों ने आरोपी शिक्षक की खुलेआम पिटाई कर दी आरोपी को पीटने के बाद पुलिस के हवाले कर दिया गया। पुलिस मामले में जांच के बाद सख्त से सख्त कार्रवाई की बात कर रही है।
Leave a Reply