वृंदावन के गौरी गोपाल आश्रम में प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव का हुआ भव्य शुभारंभ

गौरी गोपाल आश्रम

यूनिक समय, मथुरा। वृंदावन के परिक्रमा मार्ग स्थित गौरी गोपाल आश्रम में आज से लक्ष्मी नारायण, सीतारामचंद्र और राधा कृष्ण भगवान की प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव का भव्य शुभारंभ हो गया है। इस पावन अवसर पर विभिन्न धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है, जिससे वातावरण भक्तिमय हो गया है।

महोत्सव की शुरुआत आज सुबह एक विशाल नगर शोभायात्रा से हुई। यह शोभायात्रा गौरी गोपाल आश्रम से प्रारंभ होकर परिक्रमा मार्ग, रमणरेती चौराहा, इस्कॉन मंदिर, फोगला आश्रम, विद्यापीठ चौराहा और अटल्ला चुंगी होते हुए वापस आश्रम पर समाप्त हुई। शोभायात्रा में सजे हुए रथों पर विराजमान भगवान की मनमोहक झांकियां और भक्तों द्वारा गाए जा रहे भजन-कीर्तन आकर्षण का केंद्र रहेंगे।

इस अवसर पर अनिरुद्धाचार्य महाराज ने बताया कि पूरे सप्ताह विभिन्न धार्मिक अनुष्ठान और भक्ति कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। उन्होंने बताया कि 13 फरवरी से 15 फरवरी तक संत समागम का आयोजन होगा, जिसमें देशभर के कई प्रसिद्ध संत अपने आशीर्वचन देंगे। इस दौरान भजन-कीर्तन और प्रवचन भी होंगे।

प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव के इस पावन अवसर पर बड़ी संख्या में श्रद्धालु वृंदावन पहुंचे हैं। सभी भक्तजन धार्मिक कार्यक्रमों में बढ़-चढ़कर भाग ले रहे हैं और भगवान का आशीर्वाद प्राप्त कर रहे हैं।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*