जयपुर से दिल्ली के सफर में लगेगा दो घंटे से भी कम वक्त, कब शुरू हो रही वंदे भारत

Vande Bhata Train

दिल्ली से जयपुर के सफर के लिए (वंदे भारत ट्रेन) से सफर करना अब आसान होने वाला है। पहले दोनों शहरों के बीच यात्रा करने के लिए 4 से 5 घंटे तक का समय लगता था जो अब घटकर केवल पौने 2 घंटे रह जाएगा। भारतीय रेलवे अपने यात्रियों को नई-नई सुविधा मौहिया लिए प्रयास कर रहा है। पिछले कुछ सालों में रेलवे ने देश में कई वंदे भारत ट्रेनों को अलग-अलग रूट में शुरू किया है। यह एक सेमी हाई स्पीड ट्रेन है, जिसे सौ फीसदी लोकल तकनीक से बनाया गया है। अब रेलवे जल्दी ही जयपुर से दिल्ली के बीच में वंदे भारत ट्रेन को चलाने की तैयारी कर रहा है।
वहीं, दिल्ली-जयपुर-मुंबई एक्सप्रेसवे के कारण सड़क मार्ग से भी दिल्ली और जयपुर की दूरी कम हो जाएगी। इस हाई स्पीड कॉरिडोर के जरिये दोनों शहरों के बीच यात्रा समय 2.5 से 3 घंटे तक रह जाएगा, लेकिन वंदे भारत से यह समय दो घंटे से भी कम हो जाएगा। आपको बता दें कि फिलहाल रेलवे ने इस रूट के स्टेशनों और टिकट के प्राइस के बारे में जानकारी नहीं दी है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, मार्च 2023 में दिल्ली-जयपुर वंदे भारत ट्रेन के चलने के उम्मीद है।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*