धरती पर सबसे बड़ा हाईवे, 14 देशों से गुजरता है, न कोई कट न कहीं टर्न

क्या आप जानते हैं कि धरती पर सबसे बड़ा हाइवे कहां है। किस देश ने इसे बनाया है। कहां से कहां तक है और क्या इसकी खासियत है। चलिए हम आपको बताए हैं, इससे जुड़ी सभी चीजों के बारे में। यह सड़क संयुक्त राज्य अमरीका में है और दक्षिण अमरीका से उत्तरी अमरीका को जोड़ती है। सबसे महत्वपूर्ण बात धरती की सबसे लंबी इस सड़क पर चलना उतना आसान नहीं है, जितना आप समझ रहे हैं।

इस हाइवे को पैन अमरीकन हाइवे कहते हैं। यह एक या दो नहीं बल्कि, 14 छोटे-बड़े देश से होकर गुजरता है। इस सड़क के एक छोर से दूसरे छोर तक अगर कोई जाता है, तो उसे कई महीने लग सकते हैं। यह हाइवे कई साल पुराना है और इसका पहला चरण लगभग सात दशक पहले यानी 1950 में मैक्सिको में पूरा हुआ था। जब यह हाइवे बनाना शुरू किया गया था, तब इसका मकसद था कि पड़ोसी देशों से संबंध मजबूत बनाए जाएं।

इस हाइवे को गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज किया गया है और यह रेगिस्तानी क्षेत्र, जंगली क्षेत्र ठंडे प्रदेशों वाले क्षेत्र और गर्म प्रदेश वाले क्षेत्रों से होकर गुजरती है और ऐसे में इस पर गाड़ी चलाना बेहद मुश्किल साबित होता है। यह हाइवे मेक्सिको, ग्वोटेमाल, एल सल्वाडोर, होंडुरस, निकारगुआ, कोस्टा रिकाा और नार्थ अमरीका में पनामा से होते हुए कोलंबियां, इक्वाडोर, पेरू, चिली और अर्जेंटिना से होते हुए साऊथ अमरीका तक जाता है।

लंबी राइड के शौकीन लोग इस सड़क पर बाइक से या कार से टूर करना पसंद करते हैं। हालांकि, यह जानना बेहद जरूरी है कि इस हाइवे पर चलने से पहले गाड़ी के सभी कल-पुर्जे एक बार चेक कर लीजिए, क्योंकि अगर इस सड़क पर राइड के दौरान कुछ खराबी आती है, तो इस पर आप तक मदद पहुंचने में लंबा समय लग जाता है। ऐसे में कई काम आप खुद करें तो ज्यादा अच्छा है। जैसे, पंचर बनाना, मोबिल ऑयल चेंज करना आदि।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*