70 वार्डों में विकास की मांग को लेकर पार्षद दल के नेता हुए एकजुट

पार्षद दल के नेता एकजुट

यूनिक समय, मथुरा। मथुरा-वृंदावन नगर निगम के सभी पार्षद दल के नेता 15वें वित्त आयोग की धनराशि से कराए जाने वाले विकास कार्यों को लेकर एकजुट हो गए हैं। सभी पार्षदों की मांग है कि इस धनराशि से सभी 70 वार्डों में समान रूप से विकास कार्य कराए जाएं।

इस मांग को लेकर पार्षद दल के नेता चौधरी राजवीर सिंह के नेतृत्व में करीब 50 पार्षदों का एक प्रतिनिधिमंडल आज जिलाधिकारी चंद्र प्रकाश सिंह और मथुरा वृंदावन विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष एसबी सिंह से मिला। पार्षदों ने जिलाधिकारी को एक ज्ञापन पत्र सौंपा, जिसमें उन्होंने कहा है कि 15वें वित्त की बैठक 17 फरवरी को होने जा रही है। इस बैठक में सभी 70 वार्डों में समान रूप से विकास कार्य कराने का प्रस्ताव पारित किया जाए।

पार्षदों ने यह भी कहा कि महानगर के 70 वार्डों में विकास धरातल पर दिखाई देना चाहिए, ताकि जनता को राहत मिल सके। जिलाधिकारी और उपाध्यक्ष ने पार्षदों को आश्वस्त किया कि वे महापौर और नगर आयुक्त से वार्ता करके इस धनराशि से शीघ्र कार्य प्रारंभ कराएंगे। उन्होंने यह भी कहा कि वार्डों में समान रूप और पारदर्शिता से कार्य होंगे।

प्रतिनिधिमंडल में मुख्य सचेतक राधाकृष्ण पाठक, उपसभापति मुकेश सारस्वत, सचेतक ठाकुर तेजवीर सिंह, नीनू कुंजबिहारी भारद्वाज, राकेश भाटिया, ब्रजेश खरे, नीरज वशिष्ठ, रेनू तिलकवीर सिंह, चंदन आहूजा, संतोष पाठक, लीला प्रधान, यतेंद्र माहौर, धनंजय चौधरी, नाजरा, गुलशन, मुन्ना मलिक, हेमलता धनगर, ओमवती, तरुण सैनी, राबूदा देवी, निरंजन सिंह, मोनिका, राकेश यादव एवं अबरार आदि पार्षद शामिल थे।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*