उप्र विधान परिषद की संसदीय अध्ययन समिति की बैठक सभापति की अध्यक्षता में हुई आयोजित

सभापति की अध्यक्षता में हुई बैठक

यूनिक समय,मथुरा। उप्र विधान परिषद की संसदीय अध्ययन समिति की बैठक सभापति सुरेन्द्र चौधरी की अध्यक्षता में आयोजित की गई। इस बैठक में समिति के सदस्य किरण पाल कश्यप, उमेश द्विवेदी और हंसराज विश्वकर्मा भी शामिल थे।

बैठक में सभापति ने विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिए कि जनप्रतिनिधियों की शिकायतों का समाधान प्राथमिकता से किया जाए और उनकी निस्तारण प्रक्रिया में किसी भी तरह की लापरवाही नहीं होनी चाहिए। उन्होंने सभी अधिकारियों से यह सुनिश्चित करने को कहा कि सभी शिकायतों का समाधान पत्र के माध्यम से जनप्रतिनिधियों तक पहुंचाया जाए।

सभापति ने परियोजना निदेशक अरुण कुमार से आवास योजना के तहत पात्र व्यक्तियों को आवास प्रदान करने के बारे में भी जानकारी ली। इसके साथ ही, उन्होंने अपर नगर आयुक्त से नगर क्षेत्र में पानी की समस्या के समाधान हेतु कार्य योजना तैयार करने को कहा। उन्होंने सफाई व्यवस्था की भी समीक्षा की और सुनिश्चित किया कि सफाई कर्मचारियों का वेतन समय पर दिया जाए।

बैठक के दौरान, लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को पारदर्शिता बनाए रखने के निर्देश दिए गए, साथ ही उन क्षेत्रों में सीसी रोड बनाने के निर्देश दिए गए जहां पानी की समस्या है। सिंचाई विभाग के कार्यों की समीक्षा करते हुए, सभापति ने अधिशासी अभियंता शौर्य वर्धन के कार्यों में लापरवाही को लेकर एक सप्ताह में उनका स्पष्टीकरण मांगा।

स्वास्थ्य विभाग के सीएमओ अजय कुमार वर्मा ने जिले में उपलब्ध स्वास्थ्य सुविधाओं की जानकारी दी, जिसमें 12 सीएचसी और 27 पीएचसी शामिल हैं। पुलिस विभाग को एससी/एसटी एक्ट के तहत पीड़ितों को समय पर मदद देने के निर्देश दिए गए।

इस बैठक में जनसमस्याओं के समाधान को लेकर अधिकारियों को कड़ी चेतावनी दी गई, ताकि क्षेत्रीय विकास में कोई भी विघ्न न आए।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*