
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के परिणाम आने के 12 दिनों बाद भी अभी तक यह तय नहीं हो पाया कि यहां पर किस पार्टी के नेतृत्व में सरकार बनेगी।
हां यहां पर इतना जरुर तय कि अगर महाराष्ट्र में राष्ट्रपति शासन नहीं लागू होता है तो भारतीय जनता पार्टी के देवेन्द्र फणनवीस, शिव सेना के आदित्य ठाकरे और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के शरद पवार में से कोई एक नेता मुख्यमंत्री बनेगा। अब ये तो आने वाला समय ही बताएगा कि इनमें से कौन महाराष्ट्र का अगला मुख्यमंत्री बनता है।
खबरों की मानें तो एनसीपी कुछ शर्तों के साथ शिवसेना के साथ सरकार गठन में शामिल हो सकती है। एनसीपी के एक नेता से मिली जानकारी के अनुसार, उनकी पार्टी शिवसेना को सीएम की कुर्सी देकर भी गठबंधन करने को तैयार है, लेकिन पार्टी ने इसके लिए शर्तें रखी हैं।
हालांकि एनसीपी प्रमुख शरद पवार की दावेदारी भी अब सामने आ रही है। शिव सेना का एनसीपी की ओर नरम रूख दिखाई दे रहा है। वहीं शिवसेना आदित्य ठाकरे को मुख्यमंत्री उम्मीदवार के रूप में पेश कर रही है।
Leave a Reply