पाकिस्तानी PM को करारा जवाब कहा- UNGA में दिया भाषण खराब और बकवास था

नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली ने संयुक्त राष्ट्र महासभा (UNGA) के 74वें सत्र में अपने हालिया भाषण के लिए पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान की कड़ी आलोचना की है। गांगुली ने इमरान खान के भाषण को बकवास करार दिया और कहा कि ये वो क्रिकेटर नहीं था जिसे पूरी दुनिया जानती है।

गांगुली ने वीरेंद्र सहवाग के एक ट्वीट के जवाब में लिखा- ‘वीरू, मैं यह देख रहा हूं और मैं स्तब्ध हूं…एक भाषण जो अनसुना है…एक ऐसी दुनिया जिसे शांति चाहिए, एक देश के रूप में पाकिस्तान को इसकी सबसे ज्यादा जरूरत है…और उनका नेता इस तरह की बकवास बोलता है … नहीं इमरान खान क्रिकेटर दुनिया को पता था … संयुक्त राष्ट्र में भाषण खराब था।’

दरअसल सहवाग ने ट्विटर पर एक वीडियो साझा किया था, जिसमें एक अमेरिकी न्यूज एंकर को इमरान के UNGA भाषण की आलोचना करते हुए दिखाया गया था। गांगुली ने इसी ट्वीट के जवाब में अपनी बात कही और उसके बाद इमरान खान के भाषण की जमकर आलोचना की।

वीरेंद्र सहवाग ने गुरुवार को ट्विटर पर एक वीडियो साझा किया, जिसमें अमेरिकी न्यूज एंकर को इमरान के UNGA भाषण की आलोचना करते हुए देखा जा सकता है। इसे साझा करते हुए उन्होंने ट्वीट किया, ‘आप ब्रोंक्स के एक वेल्डर की तरह आवाज करते हैं, लंगर कहते हैं। कुछ दिनों पहले यूएन में अपने दयनीय भाषण के बाद, यह आदमी खुद को अपमानित करने के लिए नए तरीके खोज रहा है।’

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*