यूनिक समय, मांट (मथुरा)। मांट क्षेत्र के गांव बेगमपुर के प्राइमरी स्कूल के कमरे की छत का प्लास्टर गिरने से कक्षा तीन के करीब डेढ़ दर्जन छात्र घायल हो गए। घायल छा्रत्रों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर ले जाया गया।
गांंव बेगमपुर स्थित प्राथमिक स्कूल में पढ़ाई हो रही थी। कक्षा तीन के कमरे में करीब डेढ़ दर्जन छात्र-छात्राएं बैठे हुए थे। अचानक दोपहर को कमरे की छत के प्लास्टर का एक बड़ा भाग अचानक गिर गया। प्लास्टर के गिरने से कक्षा में पढ़ रहे छात्र घायल हो गए।
छात्र-छात्राओं के अभिभावक स्कूल की ओर दौड़ पड़े। हादसे में कक्षा तीन में पढ़ने वाली छात्रा खुशी पुत्री संजय, डोली पुत्री योगेंद्र, तुलसी पुत्री पंकज, निखिल पुत्र हुकम सिंह, राजू पुत्र मनोज, रिचा पुत्री सोनू, यशवंत पुत्र डोरीलाल, कन्ना पुत्र चंद्रपाल घायल हो गए। स्कूल में हुई दुर्घटना का पता लगने पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी डा, सोनू चतुर्वेदी टीम के साथ स्कूल पहंच गए। चुटैल बच्चों को प्राथिमिक उपचार देकर घर भेज दिया।
शिक्षक गजेंद्र सिंह का कहना है कि छत में सीलन आने के कारण प्लास्टर गिर गया। इसकी लिखित शिकायत दो महीने पहले खंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय को कर दी गई थी। लेकिन अभी तक इसे सही नहीं कराया गया था। जिसके चलते आज यह घटना घट गई।
Leave a Reply