बदलते मौसम के तेवरों से बीमारियों का खतरा बढ़ा, थोड़ी सी लापरवाही पड़ सकती है लोगों पर भारी

changing weather

यूनिक समय, मथुरा। मौसम में तेजी से आए बदलाव के चलते बीमारियों का खतरा बढ़ने लगा है। सायं और प्रात: पड़ने वाली सर्दी और दोपहर मे तेज निकलने वाली धूप  लोगों के स्वास्थ्य को प्रभावित कर रही है। खासकर वृद्ध और बच्चे इसके चलते सर्दी जुकाम जैसी बीमारियों का शिकार हो रहे हैं।
मौसम के तेजी से लिए करवट लेने के कारण लोगों की थोड़ी सी भी लापरवाही  भारी पड़ रही है। पुराने जमाने के लोग ठीक ही कहते हैं कि आती सर्दी और जाती सर्दी लोगों पर भारी पड़ती है। इस समय मौसम कुछ इस तरह का ही हो रहा है। सायं होते ही तेज हवा चलने के कारण सर्दी बढ़ जाती है। रात से लेकर प्रात: तक मौमस में काफी ठंडक रहती है। इसके बाद जैसे-जैसे सूरच चढ़़ने लगता है। मौसम में तेजी से गर्माहट आना शुरू हो जाती है। स्कूल कालेज और आफिस जाने वाले लोग गर्मी होने के चलते गर्म कपड़ों के  प्रयोग में कोताही बरतने लगते हैं। आजकल दोपहर में गर्माहट इतनी अघिक होती है मानों जैसे तेज गर्मी के मौसम में होती है। इसी सर्दी गर्मी के बीच बरती जाने वाली थोड़ी सी लापरवाही लोगों को सर्दी जुकाम सहित अन्य इसी तरह की बीमारियों की चपेट में ले लाता है। आधी सर्दी तो बीत चुकी हैं और अब जाती सर्दियों की तैयारियां भी शुरू हो चुकी है। लोगों को अपने बढ़ों की बातों को ध्यान में रखते हुए इस बतलते मौसम से सावधान रहना चाहिए। डाक्टर्स भी सावधानी बरतने की सलाह दे रहे हैं।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*