संवाददाता
मथुरा। छात्र हर्ष ठाकुर (14) की बेरहमी से की गई हत्या की गुत्थी सुलझाने के लिए पुलिस कई एंगलों पर काम कर रही है। अभी तक हत्या का मकसद साफ पता नहीं चल पा रहा है। पुलिस की टीम परिवार की रंजिश, दोस्ती या प्यार के एंगल पर काम कर रही हैं। यह बात इसलिए की जा रही है कि मृतक छात्र के पिता कौशल रंजिश से इन्कार कर रहे हैं। इसके बाद पुलिस को दोस्ती या प्यार के एंगल की ओर सुई घूमती नजर आ रही है। पुलिस मृतक के दोस्त और परिजनों से निरंतर पूछताछ कर रही है।
गौरतलब है कि रिफाइनरी थाना अंतर्गत गांव बाद निवासी एवं केंद्रीय विद्यालय के कक्षा नौवीं के छात्र हर्ष ठाकुर पुत्र कौशल ठाकुर की लाश गुरुवार की सुबह रेलवे लाइन के पास झाड़ियों में मिला था। पहचान मिटाने के लिए चेहरे को पत्थर से कुचला गया था। पुलिस को यह मालूम पड़ा है कि छात्र हर्ष ठाकुर सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय रहता था। इंस्टाग्राम पर उसके कई वीडियो अपलोड हैं। घटनास्थल पर उसका मोबाइल नहीं मिला है।
बताया गया है कि वह मोबाइल लेकर घर से निकला था। पुलिस मोबाइल की तलाश कर रही है। यह शंका जाहिर की जा रही है कि मोबाइल में ही हर्ष की हत्या का राज छिपा हो। एसपी सिटी एमपी सिंह के मुताबिक घर से लेकर शव मिलने वाले स्थान तक के सीसीटीवी कैमरा खंगाले हैं। इस मामले में पुलिस स्कूटी सवार की तलाश कर रही है।
Leave a Reply