पीडित पिता ने कोतवाली में दी तहरीर, लगाई बरामदगी की गुहार
वृंदावन (मथुरा)। बांके बिहारी की नगरी में रहकर कृष्ण भक्ति कर रहे चालीस वर्षीय भक्त पर अंबाला निवासी एक साधु वेषधारी व्यक्ति ने अपनी बेटी को बहला-फुसलाकर भगा ले जाने का आरोप लगाया है। अब पीडित पिता अपनी बेटी की तलाश में वृंदावन पहुंचा। उसने यहां कोतवाली पुलिस से अपनी बेटी बरामद करने की मांग की है। पीड़ित का आरोप है कि उक्त कथित साधु इस्कॉन से दीक्षा लिए हुए है, जबकि इस्कॉन प्रबंधन ने ऐसे किसी साधु का इस्कॉन से संबंध होने से इंकार किया है।
मिली जानकारी के अनुसार हरियाणा के अंबाला सेक्टर 323 निवासी केवलकृष्ण ने कोतवाली में तहरीर देते हुए कहा है कि वृंदावन में रहकर कृष्ण भक्ति करने वाले 40 वर्षीय अनंत नागा दास बाबा उनकी 23 वर्षीय बेटी को बहला-फुसलाकर भगा ले आया है। पीड़ित पिता ने बताया कि शनिवार को बेटी बीकॉम अंतिम वर्ष की अंतिम परीक्षा देने के लिए सुबह 10 बजे कॉलेज गई थी। इसके बाद वह घर नहीं लौटी।
कॉलेज जानकारी करने पर पता चला कि वह परीक्षा देने भी नहीं पहुंची है और उसका मोबाइल भी बंद आ रहा है। पीड़ित का आरोप है कि अनंत नागा बाबा भी उसके बाद से फरार है जबकि कुछ ही दिन पहले उसके पास पहुंचा था। अब पीड़ित को अनंत नागा दास बाबा पर बेटी को बहला फुसलाकर भगा लाने का शक है। उनको उम्मीद है कि साधु उनकी बेटी को वृंदावन ले आया है। पीडित को यहां आकर पता चला कि बाबा इसी तरह युवतियों को अपने चंगुल में फंसाता रहा है। कई साल पहले झांसी में भी इसी आरोप में उक्त साधु जेल गया था। उसने कोतवाली प्रभारी से अपनी पुत्री का पता लगाने और दोषी कथित साधु के खिलाफ कार्यवाही करने की मांग की है।
—————————————————
Leave a Reply