यूनिक समय, मथुरा। उत्तर प्रदेश ब्रज तीर्थ विकास परिषद, पीडब्ल्यूडी और डीपीआर बनाने वाले कार्यदायी संस्था के अधिकारियों ने ब्रज चौरासी कोस की बाहरी परिक्रमा का बुधवार को दूसरे दिन भी सर्वेक्षण जारी रहा। आज मांट क्षेत्र में सर्वे का कार्य किया।
ब्रज चौरासी कोस के अंत: ग्रही और बाह्य ग्रही परिक्रमा मार्ग को लेकर विवाद के बाद सीएम योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर फिर से सर्वेक्षण किया जा रहा है। इससे पहले अंत: ग्रही मार्ग का सर्वे हो चुका है। बुधवार को शाम तक टीमें सर्वे में जुटी रही। अधिकारियों ने बताया कि सर्वे पूरा होने के बाद परियोजना बनाने का कार्य शुरू होगा। सर्वे के दौरान ब्रज तीर्थ विकास परिषद के उपाध्यक्ष शैलजाकांत मिश्र, सीईओ नगेन्द्र प्रताप, नेशनल हाईवे प्राधिकरण के अधिकारी आदि शामिल थे।
Leave a Reply