20 फरवरी 2025 को होगा दिल्ली के नए मुख्यमंत्री का शपथ ग्रहण समारोह

दिल्ली मुख्यमंत्री शपथ ग्रहण समारोह

यूनिक समय, नई दिल्ली। दिल्ली विधानसभा चुनाव में ऐतिहासिक जीत के बाद, भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने मुख्यमंत्री पद की शपथ ग्रहण समारोह की तारीख और समय तय कर लिया है। बीजेपी विधायक दल की बैठक 19 फरवरी को होगी, जिसके एक दिन बाद 20 फरवरी को शाम 4:30 बजे दिल्ली के रामलीला मैदान में नए मुख्यमंत्री और उनके कैबिनेट सदस्यों द्वारा शपथ ली जाएगी। शपथ ग्रहण समारोह के लिए तैयारियां शुरू हो चुकी हैं।

बीजेपी की बैठक में शपथ ग्रहण समारोह के आयोजन के लिए विनोद तावड़े और तरुण चुग की मौजूदगी में सीटिंग अरेंजमेंट और गेस्ट लिस्ट पर चर्चा की जाएगी। इस बैठक में दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा और संगठन के अन्य पदाधिकारी भी शामिल होंगे।

दिल्ली विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने 27 साल बाद दिल्ली की सत्ता पर काबिज होकर 70 सीटों में से 48 पर जीत दर्ज की, जबकि आम आदमी पार्टी (AAP) को 22 सीटों पर ही संतोष करना पड़ा। विपक्षी दलों द्वारा शपथ ग्रहण में हो रही देरी पर सवाल उठाए गए हैं, जिसमें कार्यवाहक मुख्यमंत्री आतिशी ने भी इस देरी को लेकर आलोचना की है।

मुख्यमंत्री पद के लिए बीजेपी में कई दावेदारों के नाम सामने आ रहे हैं, जिनमें प्रवेश वर्मा, विजेंद्र गुप्ता, सतीश उपाध्याय और अन्य नेता शामिल हैं। दिल्ली की राजनीति में बीजेपी के इस परिवर्तन और मुख्यमंत्री चयन को लेकर खासी हलचल मच गई है।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*