आगे चोर पीछे दूल्हा, माला से एक नोट चुराने पर बना स्पाइडरमैन

दूल्हा के पिकअप पर लटकने का वीडियो

यूनिक समय ,नई दिल्ली। मेरठ: जिले में एक ऐसा मामला सामने आया है, जिसे देखकर आपकी हसी भी नहीं रुकेगी और फिर आप इस वीडियो को शेयर करते भी नहीं रुकेंगे। दरअसल, यहां एक दूल्हे के पिकअप पर लटकने का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में एक दूल्हा पिकअप पर लटकता हुआ दिख रहा है। हालांकि थोड़ी देर बाद जब पिकअप रुकी तो दूल्हे ने उतर कर ड्राइवर को पीट दिया। इस घटना का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। वहीं मामले को लेकर बताया जा रहा है कि विवाद दूल्हे की माला से एक नोट चुराने पर हुआ था।

बताया जा रहा है कि ये वीडियो मेरठ जिले के डुंगरवली गांव का है। ये वीडियो काफी तेजी से वायरल भी हो रहा है। वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि आगे एक पिकअप जा रही होती है, और पिकअप की खिड़की पर दूल्हा नोटों की माला पहने ही लटका हुआ होता है। कुछ दूर तक चलती पिकअप की खिड़की पर दूल्हा लटका रहा। बाद में जब पिकअप रुकी तो दूल्हा बाहर निकला और ड्राइवर को भी उतारा। इसी बीच दूल्हे के परिजन भी आ गए और सभी ने मिलकर पिकअप ड्राइवर की पिटाई कर दी।

प्राप्त जानकारी के अनुसार वीडियो में एक दूल्हा घोड़ी छोड़कर एक चोर के पीछे भागता नजर आया। बताया जा रहा है कि पिकअप सवार एक युवक ने दूल्हे की पहनी नोटों की माला से एक नोट खींच लिया था। इसके बाद दूल्हा घुड़चढ़ी छोड़कर चोर के पीछे फिल्मी हीरो की तरह दौड़ पड़ा। काफी देर तक वह पिकअप की खिड़की पर लटका रहा। बाद में पिकअप में बैठे चोर को पकड़ कर उसकी जमकर धुनाई कर दी। इस दौरान पीछे से आ रहे दूल्हे के परिजनों ने भी चोर की पिटाई कर दी। हालांकि बाद में चोर ने माफी मांगी, जिसके बाद उसे छोड़ दिया गया।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*