लोकसभा स्पीकर पद के लिए बढ़ी खटपट! नायडू और नीतीश को INDIA के नेता दे रहे नसीहत

केंद्रीय कैबिनेट में एनडीए के सहयोगी दलों के नेताओं को उचित जगह न दिए जाने का आरोप झेल रही भाजपा अब लोकसभा स्पीकर पद को लेकर ऊहापोह में है। इस पद पर चंद्रबाबू नायडी की टीडीपी के साथ नीतीश कुमार की जदयू की भी नजर है। जबकि, भाजपा इस पद को अपने पास ही रखना चाहेगी। लोकसभा चुनाव संपन्न हो चुके हैं। भाजपा के बहुमत न हासिल कर पाने के बाद भी केंद्र में एक बार फिर एनडीए की सरकार बन गई है।

लेकिन भाजपा का संकट यहीं खत्म नहीं हुआ है। दरअसल, अभी लोकसभा स्पीकर चुना जाना है। यह पद बेहद अहम होता है और भाजपा स्पीकर के पद पर अपने ही किसी नेता को देखना चाहेगी। लेकिन, चर्चा हो रही है कि इसे लेकर तेलुगु देशम पार्टी (टीडीपी) के मुखिया चंद्रबाबू नायडू और भाजपा के बीच खटपट बढ़ गई है। सीटों के लिहाज से टीडीपी एनडीए में भाजपा के बाद दूसरी सबसे बड़ी पार्टी है।

वहीं, तीसरे नंबर पर नीतीश कुमार की जनता दल यूनाइटेड (जदयू) है। लेकिन, दोनों को ही केंद्रीय मंत्रिमंडल में कुछ खास नहीं मिला है। ऐसे में दोनों की निगाह लोकसभा स्पीकर के पद पर है। उधर, विपक्षी इंडिया गठबंधन भी इस मामले में खूब रुचि ले रहा है। कांग्रेस और उसके सहयोगी दलों के नेता बार-बार नीतीश और नायडू को सुझाव दे रहे हैं। वीडियो में समझिए पूरा मामला।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*