संवाददाता
अडींग (मथुरा) । गांव का राशन डीलर पूरी राशन सामिग्री का वितरण नहीं कर रहा है। इससे नाराज होकर गांव की महिलाओं ने राशन डीलर के खिलाफ नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया। एसडीएम से राशन डीलर के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। मामला गोवर्धन ब्लाक के गांव अडींग का है। महिलाओं का आरोप था कि राशन डीलर उनको पूरी मात्रा में राशन नहीं दे रहा है। जब दुकान से राशन लेकर उसको बाजार में तुलवाती है वह कम बैठ रहा है। एसडीएम से राशन डीलरों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की।
उपभोक्ता रामवती देवी ने बताया कि राशन डीलर अनिता के यहां से राशन लेकर घर गए। वहां घर पर तौल की तो दो किलो राशन काम निकला। सरोज ने बताया कि राशन डीलर अपनी मनमानी करते हैं। न तो समय पर राशन देते हैं न ही पूरा राशन हमको मिलता है।
राशन डीलर अनिता ने आरोपों को निराधार बताया। कहा उपभोक्ताओं को राशन पूरा और समय पर वितरित किया जाता है। एआरओ विजय बहादुर ने बताया कोई भी व्यक्ति कम राशन न लें। अगर राशन डीलर धमकी देता है, तो पुलिस में शिकायत कराएं। कोई राशन कार्ड को नहीं कटवाएगा, यह काम आॅफिस का है।
Leave a Reply