अपने पैन कार्ड यानी परमानेंट अकाउंट नंबर (स्थायी खाता संख्या) को आधार से जोड़ने की लंबी और थकाऊ प्रक्रिया से निजात पाने के लिए एक युवक ने इसका आसान रास्ता निकाला और सोशल मीडिया पर इसकी फोटो भी पोस्ट कर दी। हालांकि, उसकी ओर से अपनाई गई यह प्रक्रिया उसके लिए तो ठीक है, मगर सरकार का मकसद अब भी पूरा नहीं होता। ऐसे में उसे इस प्रक्रिया को अपनाने के बावजूद वापस से लंबी और थकाऊ प्रक्रिया के तहत एक बार अपने आधार को वास्तविक पैन से जोड़ना ही पड़ेगा।
Finally linked Aadhar to my PAN ???? pic.twitter.com/tMbXkAMkWL
— Atharva Gupte (@Gupliiii) August 13, 2022
आधार कार्ड को पैन कार्ड से लिंक कराने के सरकार के निर्देश के बाद हर व्यक्ति इस होड़ में था कि वह प्रक्रिया को जल्दी से जल्दी पूरा कर ले। यह स्थिति बहुत से लोगों के लिए तनाव का पल भी ले आई। हालांकि, सरकार ने अपनी ओर से कई बार इसकी समय सीमा बढ़ाई है। बावजूद इसके एक ट्विटर यूजर ने फनी ट्वीट शेयर कर बताया कि आधार को पैन से जोड़ने का आसान तरीका और क्या हो सकता है।
इस फनी फोटो को माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ट्विटर पर अथर्व गुप्ते नाम के अकाउंट से पोस्ट किया गया है। फोटो पोस्ट किए जाने के बाद से इसे करीब 42 हजार से अधिक यूजर्स पसंद किया है। वहीं, साढ़े तीन हजार से अधिक यूजर्स ने रीट्वीट किया है, जबकि साढ़े चार सौ यूजर्स ने इस पर मजेदार रिएक्शन दिए हैं। इसके साथ ही पोस्ट के कैप्शन में लिखा है, आखिरकार आधार को पैन से जोड़ दिया।
इस फनी फोटो में देखा जा सकता है कि आधार कार्ड को गैस पर रखे पैन में टेप से चिपकाया गया है। हालांकि, यह स्थायी तरीका नहीं है और न ही सरकार के तय मानकों को पूरा करता है। अपने आधार को अगर आपको अपने स्थायी अकाउंट नंबर से जोड़ना है तो इसके लिए सरकार की ओर से जारी मानकों और निर्देशों को पूरा करने होगा। विभाग की ओर से नोटिफिकेशन आने के बाद ही प्रक्रिया पूरी मानी जाएगी।
Leave a Reply