चौमुहां (मथुरा)। कस्बा स्थित जिला सहकारी बैंक में दिन दहाड़े लाखों रुपये कैश काउंटर से चोरी हो गये। इस घटना से बैंक कर्मचारियों के होश फाख्ता हो गए। चोरी की पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। चोरी की घटना की जानकारी मिलते ही जैत पुलिस घटना की जांच में जुट गई।
जानकारी के मुताबिक सहकारी बैंक में रैकी कर चोरी के इरादे से आए युवक ने बैंक में प्रवेश करते ही कैशियर हरीश यादव पर नजर रखना शुरू कर दिया। कैशियर के बाथरूम जाते ही बैंक कर्मचारियों से नजर बचाकर चोर कैश काउंटर तक पहुँच गया और देखते ही देखते नोटों से बंधे हुए दो बंडल पॉलीथिन में डालकर रफूचक्कर हो गया। चोरी की सारी घटना बैंक में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। बैंक प्रबंधक वरुण कटियार ने बताया कि चोर पांच-पांच दो बंडल कैश काउंटर से चुराकर ले गया है।
जैंत पुलिस को अज्ञात चोर के खिलाफ तहरीर दी गई है। जैंत थाना प्रभारी मनोज कुमार शर्मा ने बताया कि जल्द ही चोरी की घटना का खुलासा कर चोर को सलाखों के पीछे भेजा जाएगा।
Leave a Reply