![देवेंद्र फडणवीस देवेंद्र फडणवीस](https://sp-ao.shortpixel.ai/client/to_webp,q_glossy,ret_img/https://uniquesamay.com/wp-content/uploads/2025/01/Untitled-design-3-7-678x381.jpg)
यूनिक समय, नई दिल्ली। महाराष्ट्र में मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस को जमकर कोसने वाले विपक्षी नेता अब तारीफों के पुल बांधते नजर आ रहे हैं। उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाली शिवसेना यूबीटी ने पहले अपने मुखपत्र ‘सामना’ में फडणवीस की सराहना की, फिर खुद उद्धव और संजय राउत में होड़ लग गई। इस दौरान सुप्रिया ने भी देर नहीं लगाई। इसके आलावा सामना के संपादकीय में भी देवेंद्र फडणवीस के गढ़चिरौली दौरे की प्रशंसा की गई। इसे विकास की दिशा में एक ऐतिहासिक कदम बताया गया है।
संजय राउत के बयान पर नजर डालें तो एक नई हवा सी बहती दिख रही है। जिसमें उन्होंने कहा कि हमारी आलोचना रचनात्मक होती है, लेकिन जब अच्छा काम होता है, तो हम उसकी सराहना भी करते हैं। असल में शिवसेना के मुखपत्र ‘सामना’ में फडणवीस के लिए लिखा गया है कि उन्होंने नए साल की शुरुआत गढ़चिरौली जैसे नक्सल प्रभावित क्षेत्र में विकास कार्यों से की, जो अन्य नेताओं के लिए एक मिसाल है। इस बदलते रुख ने सियासी गलियारों में चर्चा छेड़ दी है कि क्या यह केवल फडणवीस के काम की तारीफ है या कोई बड़ा संकेत है?
सामना के लेख के बाद शिवसेना यूबीटी नेता संजय राउत ने मीडिया से कहा कि उनकी पार्टी हमेशा सच्चाई का समर्थन करती है। फडणवीस ने गढ़चिरौली में जो किया, वह राज्य के लिए गर्व की बात है। इसके आलावा सुप्रिया सुले ने भी फडणवीस की तारीफ करते हुए कहा कि वर्तमान सरकार में अगर कोई काम कर रहा है, तो वह सिर्फ देवेंद्र फडणवीस हैं।
इस बदलती हुई हवा के पीछे राजनीतिक विशेषज्ञ मानते हैं कि उद्धव ठाकरे की यह पहल केवल प्रशंसा नहीं, बल्कि आगामी निकाय चुनावों के लिए एक रणनीति है।
Leave a Reply