दिल्ली में जाम से हो रहा हाहाकार बॉर्डर के साथ कई आम रास्ते भी बंद

दिल्ली से सटे सभी बॉर्डरों पर सुरक्षा व्यवस्था सख्त है। गाजीपुर, नोएडा, बदलपुर, गुरुग्राम, सिंघु और टिकरी बॉर्डर पर दिल्ली पुलिस के अलावा भारी सुरक्षाबल मौजूद है। किसानों ने दिल्ली कूच कर संसद भवन व जंतर-मंतर पर प्रर्दशन करने की घोषणा के बाद नई दिल्ली जिले की सभी 29 सीमाएं मंगलवार सुबह ही सील कर दी गई थीं।
दिल्ली के बॉर्डर बंद होने से स्थानीय लोगों को परेशानी हो रही है। जिसकी वजह से लोग कच्चे रास्तों के सहारे दिल्ली का सफर तय कर रहे हैं।

टिकरी बॉर्डर के पास दिल्ली के तरफ आने वाले रास्ते बंद करने के साथ कॉलोनी के रास्ते भी बंद कर दिए गए हैं। लोगों को आने जाने में परेशानी हो रही है। यह दिल्ली के बॉर्डर पर स्थित सत्यम कॉलोनी की है। इस कॉलोनी से बाहर जाने के लिए एकमात्र रास्ता है। यहां रहने वाले लोगों ने बताया कि मुख्य रोड के अलावा झडौदा गांव से पहले नाले के पास तक का पूरा रास्ता बंद किया गया है। ऐसे में इस कॉलोनी में रहने वाले लोग अपने वाहनों को बाहर नहीं ले जा पा रहे हैं। वहीं लोगों को भी बाहर जाने के लिए लंबी दूरी तक पैदल चलना पड़ रहा है।

सिंघू बॉर्डर से आगे एनएच-44 को आम यातायात के लिए बंद कर दिया गया है। एनएच-44-सोनीपत/पानीपत की ओर जाने वाली अन्य जुड़ी हुई सड़कें भी प्रभावित हैं। गाजीपुर बॉर्डर पर एनएच-9 की दो लेन और एनएच-24 की एक लेन आम जनता के लिए खुली हैं। इसी तरह डीएनडी की दो लेन भी यात्रियों के लिए खुली हैं। हालांकि पीक आवर्स के दौरान इन हिस्सों से बचें।

सिंघू बॉर्डर और निकटवर्ती बॉर्डर के वाहन जो एनएच-44 की ओर जाना चाहते हैं, वे ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेसवे के माध्यम से निम्नलिखित सीमा से बाहर निकल सकते हैं। अप्सरा बॉर्डर/महाराजपुर बॉर्डर तक पहुंचने वाले वाहन डाबर चौक मोहन का उपयोग/डायवर्ट कर सकते हैं। गाजियाबाद-हापुड रोड-जीटी रोड दिल्ली मेरठ एक्सप्रेसवे (25 किमी)-डासना-ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेसवे (44 किमी)- राय कट पर बाएं मुड़ें और एनएच-44 कुल 69 किमी तक पहुंचें।

एनएच-44 पर हरियाणा जाने वाले और लोनी बॉर्डर तक पहुंचने वाले वाहन – इंद्रपुरी लोनी – पूजा पावी – पंचलोक – मंडोला – मसूरी- खेकड़ा (29 किमी) – ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेसवे (19 किमी) – राय कट की ओर बाएं मुड़ सकते हैं (एनएच-44) कुल 43 किमी.

एनएच-44 और सभापुर बॉर्डर पर हरियाणा जाने वाले वाहन – सर्विस लेन लेने के लिए दिल्ली देहरादून एक्सप्रेसवे (6 किमी मंडोला मसूरी- खेकड़ा (14 किमी) एक्सप्रेसवे (19 किमी) – राय कट (एनएच-44) कुल 39 किमी।

एनएच-44 और सोनिया विहार बॉर्डर पर हरियाणा जाने वाले वाहन सीधे ट्रोनिका सिटी मार्ग ट्रोनिका सिटी से बाएं मुड़ें दिल्ली देहरादून एक्सप्रेसवे (7 किमी) मंडोला मसूरी खेकड़ा (10 किमी) – बाएं मुड़कर ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेसवे (19 किमी) – राय कट (एनएच-44) कुल 36 किलो मीटर है।

किसान आंदोलन को देखते हुए दिल्ली-गुरुग्राम बॉर्डर पर ट्रैफिक गति बराबर चल रही है। साथ ही बॉर्डर पर अलर्ट जारी किया हुआ है। गुरुग्राम से दिल्ली जाने का रास्ता साफ है। रिपोर्ट के मुताबिक, नोएडा कालिंदी कुंज बॉर्डर पर ट्रैफिक जाम हो गया है। नोएडा से दिल्ली की ओर आने वाले रास्ते पर जाम लगा है। दिल्ली एनसीआर में जगह जगह से ट्रैफिक जाम की खबर आ रही है।

दिल्ली-हरियाणा के बीच सिंघु और टिकरी बॉर्डर को पूरी तरह बंद कर दिया है। जिसकी वजह से आम लोगों को आने जाने में परेशानी हो रही है। लोग पैदल चलकर ही बॉर्डर को पार कर रहे हैं। दिल्ली के आनंद विहार और गाजीपुर बॉर्डर से गाजियाबाद जाने वाले रास्ते पर जाम लग हुआ है। जिसकी वजह से ट्रैफिक की रफ्तार थम गई है।
ट्रैफिक पुलिस ने डीएनडी फ्लाईओवर को लेकर अलर्ट किया है। डीएनडी फ्लाईओवर पर सुरक्षा बढ़ाने की वजह से भीषण जाम लग गया है। नोएडा से दिल्ली जाने वाले यात्रियों से अपील है कि वो चिल्ला बॉर्डर से होकर दिल्ली जा सकते हैं।
किसानों को लेकर दिल्ली-गाजियाबाद के गाजीपुर बॉर्डर पर सुरक्षा व्यस्था सख्त है। सड़क पर ट्रैफिक सामान्य गति से चल रहा है। नोएडा ट्रैफिक पुलिस की जानकारी के मुताबिक, दिल्ली-नोएडा को जोड़ने वाले कालिंदी कुंज बॉर्डर पर सुबह 11 बजे के आस-पास ट्रैफिक सामान्य गति से चल रहा है। दिल्ली नोएडा के बीच चिल्ला बॉर्डर पर सुबह 10.46 बजे ट्रैफिक सामान्य गति से चल रहा है।

गाजीपुर बॉर्डर पर ट्रैफिक की रफ्तार थमी, सुरक्षा सख्ती के आदेश दिए गये है। दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने सभी सीमाओं को सील कर दिया है। साथ ही सुरक्षा भी बढ़ा दी है। जिसकी वजह से लोगों को यातायात में दिक्कत हो रही है। ट्रैफिक पुलिस ने दिल्ली से बाहर जाने के लिए इन रास्तों की सलाह दी है। जैसे दिल्ली से यूपी के लिए यात्री लोनी, चिल्ला, अशोक नगर के ट्रांजिट पॉइंट्स से जा सकते हैं वहीं दिल्ली से हरियाणा के लिए जोंती, औचंदी, सफियाबाद, प्याऊ मनियारी से जा सकते हैं।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*