यूनिक समय, मथुरा। कोतवाली क्षेत्र स्थित शहर के जनरल गंज इलाके में रहने वाली एक युवती का घर के कमरे में रविवार को पंखे में साड़ी से लटका हुआ शव मिला। युवती के रिश्तेदारों ने मौके पर पहुंचकर हत्या का आरोप लगाते हुए जमकर हंगामा किया।
पुलिस ने आत्महत्या अथवा हत्या के कारण जानने के लिए शव का डाक्टरों के पैनल से पोस्टमार्टम कराया है। युवती कांग्रेस नेता की पुत्रवधू है। जनरल गंज में रहने वाले युवक यथार्थ उर्फ माधव के पिता कांग्रेस के नेता है। यथार्थ उर्फ माधव की शादी अनन्या उर्फ हिना से करीब एक साल नौ माह पूर्व हुई थी। अनन्या उर्फ हिना का कमरे में लगे पंखे से साड़ी के फंदे में लटका हुआ शव रविवार की प्रातः करीब छह बजे मिला। अनन्या उर्फ हिना द्वारा आत्महत्या किए जाने की पता जब यथार्थ के परिजनों को लगा तो उन्होंने पुुलिस को इस बारे में सूचना दी। युवती की मौत का पता जब सदर बाजार में रहने वाले उसके मायके के रिश्तेदारों को लगा तो वे भी वहां पहुंच गए।
उन्होंने युवती के पति सहित परिजनों पर फांसी लगाकर मार देने का आरोप लगाते हुए जमकर हंगामा काटा। उन लोगों का आरोप था कि शादी के बाद उसके कोई बच्चा पैदा नहीं हुआ, इसके चलते ससुरालीजन उसे प्रताड़ित कर रहे थे। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पंखे से उतरवाकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। पुलिस ने डाक्टरों के पैनल से पोस्टमार्टम कराए जाने को कहा जिससे हत्या और आत्महत्या का पता लग सके। पुुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही इस मामले में आगे की कार्रवाई की जाएगी।
Leave a Reply