गोवर्धन में बंदरों की मौत से मचा हड़कंप, विदेशी नागरिक पर हत्या का शक

बंदरों की मौत

यूनिक समय, मथुरा। मथुरा जनपद स्थित गोवर्धन क्षेत्र में एक साथ कई बंदरों की मौत से सनसनी फैल गई है। यह घटना गोवर्धन के आन्यौर गांव के गोविंद कुंड इलाके में सामने आई है, जहां पिछले डेढ़ महीने से बंदरों की असामान्य मौतें हो रही थीं। अब तक इन मौतों की वजह स्पष्ट नहीं हो सकी थी, लेकिन सोमवार को बड़ी संख्या में मृत और घायल बंदरों के मिलने के बाद स्थिति गंभीर हो गई।

स्थानीय लोगों ने आशंका जताई कि इन बेजुबान जीवों को एयर गन से निशाना बनाकर मारा गया है। ग्रामीणों का आरोप है कि इस घटना में एक विदेशी नागरिक की भूमिका हो सकती है, जिसे पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। बताया जा रहा है कि यह विदेशी युवक यूक्रेन का रहने वाला है और गोवर्धन के एक आश्रम में रह रहा था।

जानकारी मिलते ही पशु चिकित्सा विभाग की टीम मौके पर पहुंची और घायल बंदरों की जांच की। चिकित्सकों ने पुष्टि की है कि कुछ बंदरों के शरीर में एयर गन के छर्रे पाए गए हैं और उनका इलाज किया जा रहा है।

ग्रामीणों ने आश्रम के महंत जानकी दास पर भी बंदरों की मौत का आरोप लगाया है, जिसके बाद मौके पर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात कर दिया गया है ताकि स्थिति नियंत्रण में बनी रहे। गौ रक्षा से जुड़े संगठनों ने भी इस घटना पर नाराजगी जताई है और कठोर कार्रवाई की मांग की है।

पुलिस अधीक्षक (देहात) त्रिगुण बिसेन ने बताया कि बंदरों के शवों का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है, जिसके बाद कानूनी प्रक्रिया आगे बढ़ाई जाएगी। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है और हिरासत में लिए गए विदेशी नागरिक से पूछताछ जारी है।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*