Karnataka political Crisis कर्नाटक में जारी सियासी संकट के बीच कांग्रेस के पांच और बागी विधायकों ने सुप्रीम कोर्ट का रुख किया है। इससे विधानसभा अध्यक्ष पर दबाव और बढ़ गया है।
बेंगलुरु/मुंबई। कर्नाटक में जारी सियासी संकट के बीच कांग्रेस के पांच और बागी विधायकों ने शनिवार को सुप्रीम कोर्ट का रुख किया। इन बागी विधायकों का कहना है कि उन्होंने स्वेच्छा से इस्तीफा दे दिया है। अब उनके इस्तीफे को विधानसभा अध्यक्ष केआर रमेश कुमार (Assembly Speaker KR Ramesh Kumar) द्वारा स्वीकार कर लिया जाना चाहिए। बागी विधायकों के इस रुख से विधानसभा अध्यक्ष पर दबाव और बढ़ गया है। वहीं, मुंबई के होटल में रह रहे कांग्रेस और जेडीएस के बागी विधायक शनिवार को विशेष विमान से शिरडी पहुंचे और साई बाबा का दर्शन किया।
येदियुरप्पा बोले, अविश्वास प्रस्ताव के लिए तैयार
कांग्रेस के आनंद सिंह (Anand Singh), के सुधाकर (K Sudhakar), एन नागार्जुन (N Nagaraju), मुनिरत्ना (Munirathna) और रोशन बेग (Roshan Baig) ने अपनी याचिका में सर्वोच्च न्यायालय से मांग की है कि वह विधानसभा अध्यक्ष को निर्देश दे कि वह विधायकों को अयोग्य नहीं बताएं और उनका इस्तीफा स्वीकार करें। विधायकों ने यह भी दावा किया कि इस्तीफा देने पर उनके खिलाफ कोई अयोग्यता की कार्यवाही नहीं हुई थी। वहीं भाजपा नेता बीएस येदियुरप्पा ने कहा कि हम अविश्वास प्रस्ताव के लिए तैयार हैं। हम इस बारे में सोमवार तक प्रतीक्षा करेंगे।
Leave a Reply