संवाददाता
यूनिक समय, सुरीर (मथुरा) । कोतवाली क्षेत्र में पुलिस के इकबाल को चोरों की टोली चुनौती दे रही है। बीते करीब एक माह में चोरी की एक दर्जन से अधिक वारदात हो चुकी है। इलाका पुलिस राजफाश करना तो दूर वारदात रोक भी नहीं पा रही है।
कोतवाली सुरीर क्षेत्र में 23 अगस्त को गांव नगला मौजी व बरी में चार मकानों से लाखों की नगदी व जेवरात चोरी हुई। 24 अगस्त को ग्राम टैंटीगांव के समीप बंद पड़े स्कूल से लोहे की एक दर्जन चौखट व जंगला चोरी हुआ। 25 अगस्त को भालई नहर पुल के समीप शिक्षक के घर से हजारों रुपये की नगदी समेत थैला छीना गया। 26 अगस्त को सुरीर में जंगला तोड़कर हजारों रुपये का सामान चोरी हुई। 29 अगस्त को पैंठ बाजार और 31 अगस्त को भदनवारा रोड स्थित स्कूल के बाहर से बाइक चोरी हुई।
31 अगस्त को ही बाइकर्स ने सुरीर में एक युवक से मोबाइल छीना था। दो सितंबर को गांव सिकंदरपुर से बाइक चोरी हुई। सात सितंबर को गांव कराहरी में झटका मशीन, सोलर प्लेट व बैटरी चोरी हुई। 10 सितंबर को गांव तेहरा में तीन घरों से हजारों की नगदी व मोबाइल चोरी हुई। 10 सितंबर को नगला जयसिंह में स्कूल बस से बैटरी चोरी हुई। 10 सितंबर को ही टैंटीगांव अंडरपास पुल से ट्रैक्टर ट्रोला के टायर चोरी। 11 सितंबर को टैंटीगांव में निर्माणाधीन फार्म हाउस से लोहे का फाटक व बोरिंग से सब मर्सिबल पम्प चोरी हुई।
भाकियू लोकशक्ति के मंडल उपाध्यक्ष भूपेंद्र सिंह राजपूत का कहना है कि चोरियों के राजफाश की मांग को ज्ञापन दिया था, लेकिन अभी तक राजफाश तो दूर चोरियां तक नहीं रुक पाई हैं। ऐसे में भाकियू लोकशक्ति को पुलिस के रवैये के विरोध में महापंचायत के लिए विवश होना पड़ेगा।
Leave a Reply