सोते परिवार को कमरे में बंद कर चोरों ने बनाया निशाना

संवाददाता
यूनिक समय, मथुरा। कोतवाली क्षेत्र के कंकाली मंदिर के पास स्थित एक मकान को चोरों ने निशाना बना डाला।
हैरत की बात तो यह रही है कि वारदात को अंजाम देने से पहले चोरों ने प्रथम तल के कमरों को बाहर से बंद कर दिया। फिर बड़े इत्मीनान से ऊपरी मंजिल के कमरों में प्रवेश कर लाखों रुपये कीमत के जेवर और नकदी ले जाने में सफल हो गए।

चोरों की टोली के पीड़ित परिवार के राजेश चौधरी के मुताबिक शनिवार की रात्रि को चोरों की टोली ने दीवार फांदकर घर में प्रवेश किया। उनको चोरी की वारदात का उस समय पता चला कि जब परिजन सुबह सोकर उठे तो कमरों के दरवाजे बाहर से बंद थे। किसी तरह से पिछले दरवाजे में होकर परिजन मुख्य गेट की ओर आए तो भौचक्के रह गए। कमरों के बाहर कुंडी लगी थी। शंका होने पर परिजन ऊपर की मंजिल पर पहुंचे। आंखे फटी की फटी रह गई। कमरों की अलमारी खुली पड़ी।

सामान बिखरा पड़ा था। चोरों ने इत्मीनान के साथ अलमारियों को खंगाला। चोर से लाखों रुपये कीमत के जेवर, नगदी और कपड़े ले गए।
सूचना मिलते ही कृष्णा नगर पुलिस चौकी से पुलिस पहुंच गई। आसपास के सीसीटीवी कैमरों के आधार पर पुलिस चोरों की तलाश में जुट गई है।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*